लिविंगस्टन ने दूसरे T20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई

Date:

Share post:

नमन गर्ग

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में वापसी करते हुए शुक्रवार, 13 सितंबर की रात ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जैक फ्रेजर-मैकगर्क (31 गेंद पर 50) की पहली हाफ सेंचुरी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 193 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

लियाम लिविंगस्टन ने 47 गेंदों पर 87 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को सीरीज में बराबरी पर ला कर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने तीन ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट लिए, जो आखिर में बेकार चला गया। पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर ट्रेविस हेड ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए 150 से अधिक स्ट्राइक रेट पर 31 रन बनाकर शानदार शुरुआत दिलवाई लेकिन पांचवें ओवर में वह ब्रायडन कार्से का शिकार हो गए। मैथ्यू शॉर्ट भी अपनी शुरुआत को भुनाने में विफल रहे और 24 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें आदिल राशिद ने बोल्ड कर दिया। हालांकि, जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने शुरुआती झटकों को पीछे छोड़ते हुए चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 गेंद पर 50 रन बनाकर अपना पहली टी20I अंतरराष्ट्रीय हाफ सेंचुरी जड़ी। दूसरी ओर, जोश इंगलिस (26 गेंद पर 42 रन) ने भी बीच के ओवरों में रन बटोरे। अंत में, कैमरून ग्रीन (8 गेंद पर 13 रन ) और आरोन हार्डी (9 गेंद पर 20 रन) ने ऑस्ट्रेलिया की पारी का अच्छा अंत किया। इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स और लियाम लिविंगस्टन ने दो विकेट चटकाए।

वाब में मेजबान टीम को सीन एबॉट ने शुरुआत में ही झकझोर दिया,चौथे ही ओवर में विल जैक्स और जॉर्डन कॉक्स को सस्ते में आउट कर दिया, जिससे इंग्लैंड टीम का स्कोर 34/2 हो गया। कप्तान फिल साल्ट ने 23 गेंद पर 39 रन की तेज पारी खेलकर जरूरी रन रेट को बनाए रखा, लेकिन मैथ्यू शॉर्ट की गेंद पर आउट होकर उन्हें पविलियन लौटना पड़ा। हालांकि, लिविंगस्टन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने 47 गेंद पर 87 रन की आक्रामक पारी खेलकर टीम के लिए जीत सुनिश्चित कर दी। उन्हें जैकब बेथेल का अच्छा साथ मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 47 गेंद पर 90 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की कमर तोड़ दी।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...