न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच इंग्लैंड से पांच अक्टूबर को
खेलना है लेकिन इससे पहले ही न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है क्योंकि
कप्तान केन विलियम्सन इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह
अब घुटने की इंजरी से उबरे नहीं हैं। केन विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ
पहले अभ्यास मैच में केवल बल्लेबाज के रूप में खेले, कप्तानी करने टॉम
लॉथम आए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच में भी वह
केवल बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। न्यूजीलैंड का दूसरा मैच नौ अक्टूबर को
नीदरलैंड के खिलाफ होगा और उस मैच के लिए कप्तान को फिटनेस हासिल करनी
होगी।
आईपीएल 2023 के अपने पहले ही मैच में केन विलियमसन फील्डिंग के दौरान
इंजरी के शिकार हो गए थे और वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हाल ही
में उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ यात्रा की थी। उन्होंने केवल
नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास किया था। न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप स्क्वाड
में बतौर कप्तान केन ने वापसी की थी।
न्यूजीलैंड के साथ-साथ बांग्लादेश के साथ भी यही परेशानी है। टीम के
कप्तान शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ वॉर्म अप मैच से पहले फुटबॉल
खेलते हुए चोटिल हो गए। शाकिब दोनों वॉर्मअप मैच और वर्ल्ड कप के पहले
मैच से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला
वॉर्मअप मैच खेलने उतरी तो स्पिन ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज कप्तानी करते
नजर आए। शाकिब का चोटिल होना बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका माना जा सकता
है। शाकिब अल हसन बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी अकेले दम पर टीम
को जीत दिला सकते हैं। उनकी इंजरी टीम के लिए बड़ी मुश्किल बन सकती है।
शाकिब अल हसन वर्तमान समय में दुनिया के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं।
बांग्लादेश के जो खिलाड़ी इस समय टीम में हैं, उनमें सबसे अधिक रन वर्ल्ड
कप के इतिहास में बनाने वाले वह खिलाड़ी हैं। उन्होंने 29 पारियों में
45.84 के औसत से 1146 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 10 हाफ सेंचुरी और 2 सेंचुरी बनाई हैं। इंजरी ज्यादा
बड़ी नहीं है इसलिए बांग्लादेशी कप्तान पहले मैच के बाद वापसी कर सकते
हैं।