वर्ल्ड कप 2023 में कौन होगा भारतीय टीम का विकेटकीपर, ईशान किशन सबसे आगे

Date:

Share post:

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस तरह 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को आजमाया, लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने निराश किया। भारतीय टीम भले ही दूसरा वनडे हारी हो लेकिन ईशान किशन एकलौते भारतीय बल्लेबाज रहे जिन्होंने अपना प्रवाव दिखाया वहीं ओपनर शुभमन गिल का खराब फॉर्म लगातार परेशानी का सबब बना हुआ है।

अब भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बयान दिया है कि “मैं शुभमन के बारे में इतनी चिंता नहीं करूंगा। वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, वह वास्तव में अच्छा दिखता है। ऐसा हो सकता है, आप हर एक मैच के बाद लोगों की आलोचना नहीं कर सकते। ये चीजें हो सकती हैं, यह आसान बल्लेबाजी की स्थिति नहीं है। हमें इसकी जरूरत थी वहां पीसने और लड़ने के लिए। शुबमन अब तीनों प्रारूपों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ ने सलामी बल्लेबाज किशन की भी प्रशंसा की, जो भारतीय टीम के लिए स्टार खिलाड़ी रहे हैं। द्रविड़ ने कहा, “इशान ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। यह तीन मैचों में लगातार तीसरा अर्धशतक है। जब भी उसे मौका मिलता है वह मौके का फायदा उठाता है। हम युवा खिलाड़ियों से यही चाहते हैं।”

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की बात करे तो ऋषभ पंत और के.एल. राहुल के टीम से बाहर होने के बाद जिस तरह ईशान किशन ने अपना प्रदर्शन किया है वो सराहनीय है। वेस्टइंडीज दौरा ईशान के लिए बेहतर रहा है। जहां उन्होंने तीन लगातार मैचो में अर्धशतक जड़ा। वर्ल्डकप में ईशान किशन भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हो सकते है क्योंकि इनकी विकेटकीपिंग पर कोई सवाल नहीं हैं और बल्लेबाजी शानदार कर ही रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...