विराट की प्रैक्टिस सेशन की क्या रही खास बात ?

Date:

Share post:

अनीशा

विराट कोहली सोमवार को मुंबई से दिल्ली पहुंचे और मंगलवार की सुबह कोटला पहुंचे जहां टीम के साथ सर्किल में फुटबॉल खेलने के साथ उनकी प्रैक्टिस की शुरुआत हुई। वह फिर नेट्स पर अभ्यास करने चले गए। वहां कोच शरणदीप सिंह भी मौजूद थे।

विराट कोहली नेट्स पर बैकफुट शॉट पर काम करते नजर आए। पांचवीं और छठी स्टंप की गेंद को खेलने में विराट को परेशानी हो रही थी, जिससे उबरने के लिए बैकफुट और कवर ड्राइव जैसे शॉट का खूब अभ्यास किया। विराट कोहली ने आखिरी बार मोहन नगर में यूपी के खिलाफ 2012 में रणजी मैच खेला था। रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद विराट कोहली खेलने के लिए तैयार हैं। गर्दन में खिंचाव के कारण विराट दिल्ली के पिछले मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ नहीं खेल पाए थे।

डीडीसीए ने इस मैच के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। विराट कोहली की मौजूदगी को ध्यान को रखते हुए डीडीसीए ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत कर दिया है। अकसर रणजी मैचों के लिए 10-12 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाते हैं लेकिन इस बार सुरक्षा गार्ड की संख्या बढा दी गई है।  पानी और साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाएगा। साथ में ही स्टेडियम में प्रवेश से पहले कड़ी जांच की जाएगी। यह मैच अब हाई प्रोफाइल हो गया है। टिकट फ्री होने के कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि फैंस बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचेंगे।

कोहली को देखने के लिए उमड़ने वाली भीड़ को लेकर डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने बताया कि गेट नंबर 7,16 और 15 खुले रहेंगे। वह चाहते हैं कि तीनों गेट खुले रहें जिससे फैंस की भीड़ पर काबू करने में आसानी होगी। दर्शकों में काफी उत्साह के कारण, उम्मीद लगाई जा रही है कि दिल्ली में आठ हजार से भी अधिक फैंस पहुचेंगे। दिल्ली पुलिस इसके लिए तैनात रहेगी। अशोक शर्मा ने कहा कि विराट जैसे खिलाड़ी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका है। टीम में केवल नवदीप सैनी ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विराट के साथ आईपीएल और भारत के लिए खेला है। रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली ने 2006-07 के सीजन में तमिलनाडु के खिलाफ में डेब्यू किया था। अब तक वह 23 रणजी मैचों में 50.77 की औसत से 1,574 रन बनाए हैं, जिसमें पांच सेंचुरी शामिल हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...