विश्व कप का 38वां मुकाबला नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच, कौन किस पर पड़ सकता है भारी

Date:

Share post:

विश्व कप 2023 में नीदरलैंड और अफगानिस्तान का  शानदार प्रदर्शन रहा। दोनो टीमों ने बड़ी-बड़ी टीमों को हराकर अब तक छह मुकाबले खेले है, जिसमें नीदरलैंड ने छह में से दो मुकाबलों मे जीत हासिल की है, वही दूसरी ओर अफगानिस्तान ने भी छह में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है और तीन मुकाबलो मे उन्हें हार का सामना करना पड़ा।|
विश्व कप में कैसा रहा दोनो टीमों का प्रदर्शन ?
इस विश्व कप में नीदरलैंड और अफगानिस्तान ने कई उलटफेर किए है। दोनो टीमों ने लाजवाब प्रदर्शन किया है। चाहे बात बैटिंग की हो या बॉलिंग की, दोनो टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया है।  अफगानिस्तान छह मुकाबले खेलकर प्वाइंटस टेबल में छह अंको के साथ छठे पायदान पर है, वही नीदरलैंड अपने छह मुकाबले खेलकर चार अंको के साथ आठवें पायदान पर है |
किसकी बैटिंग लाइन अप बेहतर?
इस विश्व कप में नीदरलैंड और अफगानिस्तान दोनो टीमों ने कमाल की बल्लेबाजी की है। अफगानिस्तानी की बैटिंग लाइन अप को संभालने के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, और रहमत शाह हैं जिन्होने अफगानिस्तान के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने अफगानिस्तान की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए छह मैचों में 224 रन बनाए है, वही इब्राहिम जादरान और रहमत शाह के छह मुकाबलों में प्रत्येक के 212 रन है।  दूसरी तरफ नीदरलैंड के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजो का कुछ खास प्रदर्शन नही रहा है, हालांकि नीदरलैंड के मिडल ऑर्डर बल्लेबाजो ने टॉप के ऑर्डर के बल्लेबाजों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। उसके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजो में विक्रमजीत सिंह,मैक्स ओ’डॉड और कॉलिन एकरमैन है जिनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है। ऐसी स्थिति में नीदरलैंड को अपने टॉप ऑर्डर के बल्ल्बाजो को अफगानिस्तान के विरूद्ध काफी संघर्ष करना पड़ सकता है|  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...