– राहुल काद्यान 1st June :
ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका दौरे से पहले बड़ा झटका लगा है… ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रूय मैकडोनाल्ड कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं… और ऐसे में वो अपनी टीम के साथ दौरे पर नहीं जा सकते… ऑस्ट्रेलिया 7 जून को कोलंबो में T-20 इंटरनेशनल के साथ श्रीलंका में अपने महिने भर के दौरे की शुरुआत करेगा… और इसकी संभावना नहीं है कि कोच पहले मैच में टीम के साथ जुड़ जाए… 6 साल में ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका में ये पहला दौरा है…
मैकडोनाल्ड की गैरमौजूदगी में माइक डि विनुटो टीम के हेड कोच होंगे… इसके अलावा स्पिन गेंदबाज कोच एस श्रीराम और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज क्लिंट मैके भी T-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हैं… आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डैनियल विटोरी और आंद्रे बॉरोवेक दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम से जुड़ गए हैं…
सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका में 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी… इसके बाद 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी… और आखिर में 2 मैच की सीरीज होगी… ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में पैक कमिंस और एडम जम्पा नहीं है… उन्हें आराम दिया गया है…
राहुल काद्यान