सिडनी टेस्ट मैच का दूसरा दिन बारिश के नाम, पाकिस्तान को जीत की उम्मीद..

Date:

Share post:

~आशीष मिश्रा
सिडनी में तीसरे दिन खराब रोशनी और बारिश की वजह से सिर्फ 47 रन का खेल
पूरा हो सका। दूसरे दिन का खेल रुकने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 116
रन बना लिए। पाकिस्तान के पास अब भी 197 रन की बढ़त है।

ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत
मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के दोनो ओपनरों ने धीमी शुरुआत की। अपना
आखिरी मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर  आगा सलमान की गेंद पर बाबर आजम को 34 रन
बनाकर अपना कैच दे बैठे। उनके बाद उस्मान ख्वाजा भी चलते बने। ख्वाजा को
आमिर जमाल ने अपना शिकार बनाया। वह 143 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए।
डेविड वॉर्नर के पास अभी मैच की दूसरी पारी में रन बनाने के मौका है।
उन्होंने सीरीज से पहले ही इस मैच के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने धीमी और संभली हुई बल्लेबाजी की। मेजबान
टीम की पारी का रन रेट 2.46 प्रति ओवर रहा।

जल्द लेना पड़ा टी ब्रेक..
सिडनी में मैच के दूसरे दिन जमकर बारिश हुई। पहले मौसम खराब होने के कारण
मैदान पर अंधेरा छा गया जिसके चलते टी टाइम से पहलवे खेल को रोक दिया
गया। उसके बाद बारिश ने दस्तक दी और एक बार खेल रोके जाने के बाद दोबारा
शुरू ही नहीं हुआ। तीसरे दिन खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा।

पाकिस्तान की पहली पारी
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 313 बनाए। मोहम्मद रिजवान ने सबसे
ज्यादा 88 रन बनाए। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले आमिर जमाल ने 97
गेंद पर 82 रन की शानदार पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट बाकी
खेल रोके जाने तक मेजबान टीम के पास अभी आठ विकेट बाकी हैं। स्टीव स्मिथ
और मार्नस लैबुशेन क्रीज़ पर मौजूद हैं। लैबुशेन ने 23 रन बना लिए हैं।
वहीं, स्टीव स्मिथ छह रन बनाकर नॉटआउट हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास 2-0 की
निर्णायक बढ़त मौजूद है। अगर ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतना है तो तीसरे
दिन दोनों बल्लेबाजों पर बड़ी साझेदारी करने की जिम्मेदारी होगी। वहीं
दूसरी तरफ पाकिस्तान अपनी साख बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...