अनीशा कुमारी
सूर्यकुमार यादव के बारे में एक रोचक बात यह है कि वह अब तक अपनी कप्तानी में एक भी टी20 सीरीज नहीं हारे हैं। इस बार उनके सामने इंग्लैंड है, जो टी20 की काफी मजबूत टीम मानी जाती है। पांच मैचों की सीरीज़ का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। टी20 के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी।
सूर्यकुमार यादव भारत के सबसे बड़े टी20 खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं। आईसीसी की रैंकिंग में वह इसे साबित भी करते आए हैं। उनकी जिम्मेदारी केवल इतनी ही नहीं होगी कि टीम जीते बल्कि वह रन भी खूब बनाते हैं। साउथ अफ्रीका सीरीज में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं आए थे।
सूर्या की कप्तानी में भारत 17 में से 13 टी20 इंटरनैशनल मैच जीत चुका है। साउथ अफ्रीका सीरीज़ के दौरान भारतीय टीम भले ही एक मैच हार गई लेकिन उसने तीन मैच अपने नाम करके सीरीज अपने नाम की। सूर्यकुमार यादव ने अब तक कुल 74 टी20 मैचों की 71 पारियों में 2544 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार सेंचुरी और 21 फिफ्टी देखने को मिली हैं।
पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हाफ सेंचुरी बनाई। तब से अब तक उनके बल्ले से हाफ सेंचुरी नहीं आई है। हालांकि साउथ अफ्रीका सीरीज में उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया था क्योंकि टॉप 3 के बल्लेबाजों ने अपना काम कर दिया था लेकिन अब सूर्या के पास मौका है कि वह इस टूर्नामेंट उसी तरह बल्लेबाजी करेंगे जिसके लिए वो जाने जाते हैं।