ऋतु जोशी
हार्दिक पांड्या पर लगे एक मैच के बैन के बाद सूर्यकुमार यादव मुम्बई इंडियंस की ओर से चेन्नऐ सुपरकिंग्स के खिलाफ होने वाले पहले मैच में टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे।
एमआई के कोच महेला जयवर्धने और स्थायी कप्तान हार्दिक पांड्या ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी।
पिछले सीजन में दो मौकों पर स्लो ओवर रेट की वजह से हार्दिक को निलम्बित किया गया है। एक सीज़न के शुरू में और दूसरा आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के कारण उन पर यह कार्रवाई करनी पड़ी। इसके साथ ही उन्हें 30 लाख का जुर्माना भी भरना पड़ा।
सूर्यकुमार यादव ने 37 ओडीआई मैचों में 773 रन बनाए और उसी के साथ टी20 फॉर्मेट के 83 मैचो में 2598 रन बनाए। ये दूसरी बार है जब सूर्यकुमार यादव मुम्बई इंडियंस की 23 मार्च को कप्तानी करेंगे। स्काई के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव 360-डिग्री शॉट रेंज की वजह से काफी पॉपुलर हुए और उनके फैंस उन्हें दूसरा एबी डिविलियर्स कहने लगे।
2012 और 2013 का आईपीएल सीजन में सूर्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन तब उन्होंने केवल एक मैच खेला लेकिन अगले ही वर्ष वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए। उन्होंने केकेआर के लिए चार साल में 200 के आस पास रन बनाए।
2018 की आईपीएल नीलामी में एमआई ने उन्हें खरीदा और उन्होंने अपने करियर का शानदार सीजन खेला, जिसमें 133.33 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 512 रन बनाए।
तब से सूर्यकुमार ने नंबर तीन पर एक शानदार बल्लेबाज के रूप में खुद कोपहचान दी और 2023 में अपने सबसे अच्छे आईपीएल सीजन का आनंद लिया।
23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में रोहित शर्मा के साथ रेयान रिकल्टन पारी की शुरुआत करेंगे। विल जैक्स दूसरा विकल्प रहेंगे। तिलक वर्मा नम्बर तीन पर और सूर्यकुमार यादव नम्बर चार पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरेंगे। इसके बाद नमन धीर, कार्बिन बॉश, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट का नम्बर आता है। झारखंड के रॉबिन मिंज़ को भी इस सीज़न में मौका मिल सकता है।