रोशन पांडे

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। पांच दिसंबर को भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़े रिकॉर्ड बने और भारतीय सितारे जिन पर अक्सर सबकी नजरें बनी रहती हैं, उन्होंने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस कड़ी में मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं।

अभिषेक की तूफानी सेंचुरी  

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभिषेक शर्मा ने मात्र 28 गेंदों पर मेघालय के खिलाफ तूफानी सेंचुरी जड़ी। अभिषेक शर्मा भारत के उभरते हुए सितारे हैं। हालांकि भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने कई मौकों पर निराश किया लेकिन डोमेस्टिक सीजन में उन्होंने अपनी खोई हुई लय हासिल कर ली है। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने राजस्थान के खिलाफ चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए। भुवनेश्वर कुमार भी विकेट चटकाने के मामले में पीछे नहीं रहे। उन्होंने झारखंड के खिलाफ हैट-ट्रिक लेकर अपने अनुभव का शानदार परिचय दिया है। इसी हैट-ट्रिक के साथ भुवनेश्वर कुमार ने अपने टी20 करियर में 300 विकेट लेने का कीर्तिमान छू लिया। वहीं महाराष्ट्र के कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज ने भी अपनी खोई हुई लय हासिल कर ली है। उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ 48 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेली।

बंगाल के अभिषेक पोरेल ने राजस्थान के खिलाफ 48 गेंदों पर 78 रन बनाए। गुजरात के उर्विल पटेल ने इस टूर्नामेंट में एक के बाद एक ताबड़तोड़ सेंचुरी मारने का काम किया था, उन्होंने इस बार 14 गेंदों पर 33 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 20 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। मयंक अग्रवाल ने 20 गेंदों पर 45 रन बनाए। मनीष पांडे ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 34 गेंदों पर 46 रन बनाए। आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने 12 गेंदों पर 22 रनों की छोटी पर असरदार पारी खेली।

गेंदबाजों ने भी बिखेरा जलवा 

मोहसिन खान ने 38 रन देकर दो विकेट हासिल किए। शिवम मावी जो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, ने तीन ओवर में 28 रन देकर एक विकेट हासिल किया। शाहबाज़ अहमद ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। नीतीश राणा ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए। राहुल चाहर ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका। यही हाल उनके भाई दीपक चाहर का भी रहा। दीपक ने भी किफायती गेंदबाजी की लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here