स्टुअर्ट ब्रॉड ने सभी को चौंकाया, एशेज सीरीज खत्म होते ही लेंगे संन्यास

Date:

Share post:

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 का आखिरी टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। जहां तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अचानक कुछ ऐसा ऐलान किया जिससे पूरा क्रिकेट जगत ही नहीं पूरा खेल जगत हैरान हो गया। इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 602 इंटरनेशनल विकेट अभी तक लेने वाले इस खिलाड़ी ने इस टेस्ट मैच के बाद रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी। लंदन में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ब्रॉड ने कहा “कल या सोमवार के मेरा क्रिकेट का आखिरी मैच होगा। यह एक अद्भुत यात्रा रही, नॉटिंघमशायर और इंग्लैंड का बैज पहनना मेरे लिए एक बड़ा सौभाग्य है। मैं क्रिकेट को उतना ही प्यार करता हूं जितना पहले करता था। यह एक ऐसी अद्भुत सीरीज रही है जिसका मैं हिस्सा बनना और हमेशा शीर्ष पर रहना चाहता था। और यह सीरीज ऐसा महसूस कराती है। यह सबसे आनंददायक और मनोरंजक सीरीज में से एक रही है, जिसका मैं हिस्सा रहा हूं।”

स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले 619 के बाद पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके पास कुंबले को पीछे छोड़ने का मौका था पर 37 वर्षीय ब्रॉड ने अचानक अपने इस फैसले से सभी को चौंका दिया। ब्रॉड जेम्स एंडरसन के बाद इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हैं। अब यह उनका आखिरी टेस्ट है, यानी इंग्लैंड क्रिकेट के लिए उनका रिटायरमेंट एक युग का अंत भी माना जा सकता है।

स्टुअर्ट ब्रॉड के बारे में रोचक जानकारी

डेविड वॉर्नर को ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 17 बार आउट कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार किसी बल्लेबाज को आउट के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छह बैटर्स को कम से कम 10 बार आउट किया है। किसी और गेंदबाज ने ऐसा कारनामा नहीं किया। ग्लेन मैक्ग्रा, कर्टली एम्ब्रोस, कपिल देव, मैल्कम मार्शल और कर्टनी वॉल्श ने पांच बल्लेबाजों को कम से कम 10 बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया था।

इंग्लैंड यानी अपने घर पर स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम 396 विकेट हैं। अपने घर पर वह मुथैया मुरलीधरन और जेम्स एंडरसन के बाद सर्वाध‍िक विकेट लेन वाले गेंदबाज हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ ब्रॉड ने अबतक 151 विकेट लिए, जो ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ किसी इंग्लिश गेंदबाज के लिए सबसे ज्यादा है। ब्रॉड ने इयान बॉथम के 148 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ द‍िया था। शेन वॉर्न (195) और ग्लेन मैक्ग्रा (157) के बाद वो एशेज में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए साल 2006 में टी20 फॉर्मेट से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में उनके ऊपर युवराज सिंह ने छह छक्के लगाए थे। उस खराब दौर के बाद उन्होंने शानदार वापसी की और आज वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे पेसर और पांचवें ओवरऑल गेंदबाज हैं। उन्होंने 167 टेस्ट मैचों में कुल 602 विकेट अभी तक अपने नाम किए हैं। मौजूदा टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वह आखिरी बार गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3656 रन भी बनाए हैं जिसमें एक शतक और 13 अर्धशतक उनके नाम दर्ज हैं। इसके अलावा ब्रॉड ने 121 वनडे में 178 और 56 टी20 इंटरनेशनल में 65 विकेट अपने नाम किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...