आईपीएल 2023 का पहला प्लेऑफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के
बीच खेला गया। बीसीसीआई ने प्लेऑफ को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है। आपने मैच के दौरान देखा होगा
कि जब भी कोई गेंदबाज डॉट बॉल फेंकता है तो स्कोरकार्ड पर पेड़ का निशान बना हुआ आता है। इसके बाद से
हर किसी के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर क्यों क्वालिफायर में डॉट बॉल की जगह पेड़ दिख रहे हैंय़
सोशल मीडिया पर इसे लेकर क्रिकेट फेंस सवाल पूछने लगे थे। दरअसल बीसीसीआई ने एक पहल चलाई है
जिसमें बोर्ड ने हर डॉट बॉल के बदले 500 पेड़ लगाने का फैसला किया है। यानी आईपीएल 2023 के प्लेऑफ
मुकाबलों में जितनी डॉट बॉल फेंकी जाएंगी, उसके बदले में बीसीसीआई उतने ही पेड़ लगाएगा। अब आईपीएल
2023 के फाइनल के बाद देखना दिलचस्प होगा कि कितनी डॉट बॉल फेंकी जाती हैं। बीसीसीआई ने इस पहल
के लिए टाटा ग्रुप से हाथ मिलाया है। ये पहल बीसीसीआई के तरफ से जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है।
पहले क्वालिफायर में 84 डॉट बॉल फेंके गए इसका मतलब की बीसीसीआई द्वारा 42000 पेड़ लगाए जाएंगे ।
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम ने भी 2011 मे एक पहल शुरू किया था ‘GO GREEN’ जिसमे हर सीज़न में एक
मैच वो हरे रंग की जर्सी पहनकर उतरते है । पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने ये
पहल शुरू किया था तब से अभी तक चल रहा है । 2021 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने कोरोना वॉरियर्स के
सपोर्ट में नीली जर्सी में उतरे थे ।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। चेन्नई के लिए
सबसे ज्यादा 60 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने और 40 रन डेवन कॉन्वे ने बनाए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 16
गेंदों में 22 रन बनाए। चेन्नई ने गुजरात को 173 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात के
सभी बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होते रहे शुभमन गिल ने 42 रन और राशिद खान ने 30 रन बनाए थे।
चेन्नई 15 रन से मुकाबला जीतने मे कामयाब रही और फाइनल में जगह पक्की की।