हार्दिक पांड्या और अभिषेक नायर के बीच हुई मीठी नोक झोंक

Date:

Share post:

वैभव मुद्गल

भारतीय टीम सोमवार को श्रीलंका पहुंची और मंगलवार से प्रैक्टिस शुरू कर दी। अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा में बने हुए हार्दिक पांड्या पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान मज़ाकिया मूड में नज़र आए। उन्होंने नए असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ मस्ती की और वह मस्ती करते हुए ही नायर से बाउंड्री को लेकर भिड़ गए।

हार्दिक ने नायर की निगरानी में बैटिंग प्रैक्टिस की। प्रैक्टिस के दौरान एक रिपोर्टर वहां मौजूद था। रिपोर्टर ने बताया कि हार्दिक ने पॉइंट की दिशा मे एक शॉट मारा और उसको देखकर फौरन दावा किया कि यह बाउंड्री है। नायर ने निराशा जताते हुए कहा कि उन्होंने उस एरिया में एक फील्डर रखा है।

फिर हार्दिक ने फील्डर की सटीक प्लेसमेंट के बारे में पूछा तो नायर ने उस स्थान की ओर इशारा किया, जहां लाल टी-शर्ट पहने रिपोर्टर खड़ा था। फिर हार्दिक और नायर के बीच थोड़ी नोक झोंक हुई। हार्दिक के जोर देने पर नायर ने वहां मौजूद रिपोर्टर से शॉट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर आपने अपना फील्डर यहां रखा है तो यह बाउंड्री है।

इस मजाकिया जवाब पर नायर और हार्दिक हंस पड़े। नायर ने गलती से रिपोर्टर को क्रिकेट फैन समझ लिया था जिसके बाद हार्दिक ने सफाई दी और हार्दिक ने आखिरकार अभ्यास मैच जीत लिया और दो अभ्यास सत्र के अंत में उन्होंने रिपोर्टर से बातचीत भी की और हंस कर पूरे वाक्ये को बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...