आर्यन कपूर

भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में महज 100 रनों पर सिमट गई। भारत की महिला  टीम पिछले कुछ समय से इसी तरह से निराश कर रही है। महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने सभी को निराश किया था। ब्रिसबेन में खेले गए सीरीज के पहले मैच भारतीय टीम का वही सिलसिला जारी है।

मेगन शूट का पंजा 

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मेगन शूट ने भारतीय महिला टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। 6.2 ओवर की गेंदबाजी में मेगन शूट ने सिर्फ 19 रन देकर आधी भारतीय टीम को पविलियन का रास्ता दिखाया। भारत की ओपनर हों या मिडिल ऑर्डर की बैटर्स, कोई भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया। प्रिया पूनिया, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, साइमा ठाकोर और प्रिया मिश्रा इन सभी के विकेट चटकाने का काम मेगन शूट ने किया। इसके अलावा हरलीन देओल, कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा को शुरुआत तो मिली लेकिन इनमें से कोई भी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाईं। किम गार्थ, एशले गार्डनर, सदरलैंड और अलाना किंग इन सभी बॉलर को एक विकेट हासिल हुआ।

यह पहली बार नहीं है जब भारत की महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने ऐसे लड़खड़ाई हो। इससे पहले भी कई बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने निराश किया है। कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी भारत के पास गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम ने निराश किया। इसके अलावा इस साल यूएई में हुए महिला वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम लीग स्टेज से बाहर हो गई।

अच्छी रही गेंदबाजी 

भारतीय खिलाड़ी 100 रनों पर ढेर होने के बाद गेंदबाजी में लड़ाई लड़ती जरूर दिखीं लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। भारत की गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को कुछ देर तो परेशान किया पर जॉर्जिया वॉल और लिचफील्ड की ओपनिंग साझेदारी ने तब तक अपना काम कर दिया। लिचफील्ड ने 29 गेंदों पर 35 रन बनाए और जॉर्जिया वॉल ने 42 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली। हालांकि ऑस्ट्रेलिया का मिडिल ऑर्डर भी लड़खड़ाया था लेकिन भारत के खाते में रन न होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने मैच में आसान जीत हासिल कर ली।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here