तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तय कर लिया है कि वो नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली बोर्डर-गावसकर ट्रॉफी में उतरेंगे और इसके लिए उन्होंने इससे एक महीने पहले वो बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं। रणजी ट्रॉफी के मुक़ाबले 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं और बंगाल का पहला ही मैच उत्तर प्रदेश से है और 18 अक्टूबर को बंगाल को बिहार से खेलना है। सूत्रों के अनुसार शमी इनमें से पहले दो मैचों में से कोई एक मैच में खेलते दिखाई देंगे। शमी ने 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट हासिल किए हैं जिनमें 6 बार पारी में 5 विकेट शामिल हैं। वनडे में उनके नाम 195 और टी-20 में 24 विकेट हैं।
सूत्रों ने ये भी बताया कि अगर शमी पहले फिट हो जाते हैं तो 16 अक्टूबर से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में भी वो उतर सकते हैं। न्यूज़ीलैंड की टीम भारत आएगी। उसका पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में, दूसरा 24 अक्टूबर से पुणे में और तीसरा टेस्ट एक नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा।
इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया जाएगी जहां उसे पर्थ में 22 नवम्बर से पहला टेस्ट खेलना है। इस दौरे में टीम इंडिया को कुल पांच टेस्ट खेलने हैं। शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले वर्ल्ड कप फाइनल में अपना पिछला मैच खेले थे। अगर वो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वापसी करते हैं तो ये उनकी 11 महीने बाद वापसी होगी।
अजित आगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी शमी के अलावा मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर भी नज़र बनाए हुए है। तेज़ गेंदबाज़ों की इसी तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज़ में भारत को एतिहासिक जीत दिलाई थी।
मोहम्मद शमी ने इसी साल अपने एंकल की सर्जरी कराई है। उसके बाद छह महीने वह मैदान से दूर रहे। इसी महीने उन्होंने एनसीए में रिहैब शुरू किया। पिछले दिनों उन्हें कई वीडियो में धीमी रफ्तार से गेंदबाजी करते देखा गया।