आर्यन कपूर
15 नवम्बर का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक दिन दिन है। आज से ठीक एक साल पहले विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा था जिसके आस-पास भी आना किसी सपने से कम नहीं है।
सेमीफाइनल में दिखाया था ‘विराट’ रूप
वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारतीय टीम के लिए काफी खास था। इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। कोई भी टीम भारत को पूरे वर्ल्ड कप ने टक्कर नहीं दे पाया था जिसके श्रेय भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों को ही जाता है। एक तरफ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और सिराज बल्लेबाजों के लिए मुसीबत पैदा करते थे तो बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी, विराट कोहली का पारी को सुलझे हुए अंदाज में आगे ले जाना और श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का मिडिल ऑर्डर में गेंदबाजों पर धावा बोलना। कुल मिलाकर भारत के लिए 2023 का वनडे वर्ल्ड कप काफी यादगार था। हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम जीतने में सफल नहीं हुई थी।
वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का विराट रूप देखने को मिला था। 11 मैचों में 765 रन बनाने का कीर्तिमान उन्होंने स्थापित किया था, जो किसी भी बल्लेबाज का एक वर्ल्ड कप एडिशन में बेस्ट प्रदर्शन है। 15 नवम्बर का दिन विराट कोहली के लिए बहुत यादगार था क्योंकि उन्होंने अपने हीरो मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के सामने उन्हीं के होम ग्राउंड वानखेड़े पर उनका वनडे में 49 सेंचुरी का रिकॉर्ड थोड़ा था।
विराट के नाम 80 सेंचुरी
विराट कोहली मौजूदा समय में 27 हज़ार रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट मिलकर 538 मैच खेले हैं। विराट के नाम इंटरनैशनल क्रिकेट में 141 हाफ सेंचुरी और 80 सेंचुरी बनाने का विराट रिकॉर्ड है। मौजूदा समय में कोई भी अन्य खिलाड़ी विराट के आस-पास भी नहीं है। इसके अलावा भी विराट के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें तोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं है।