Bangladesh Team Analysis : बड़ी टीमों को परेशान कर सकती है टीम,क्या है टीम की मजबूती और कमजोरी

Date:

Share post:

एक समय था जब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ जिस मजबूत टीम का मैच होता था तो बांग्लादेश की हार तय मानी जाती थी। ये टीम ज्यादा मजबूत नहीं थी लेकिन समय बदला और बांग्लादेश ने अपने आप को एक ऐसी टीम के तौर पर स्थापित किया है जो कहीं भी किसी भी टीम को मात दे सकती है। पांच अक्टूबर से भारत की सरजमीं पर शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम को कोई भी हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा।

बांग्लादेश टीम की ताकत
बांग्लादेश के पास अच्छे बल्लेबाज और स्पिनर हैं। शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज के रूप में इस टीम के पास दो अच्छे स्पिनर हैं जो भारतीय जमीन पर बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकते हैं। शाकिब के बारे में दुनिया जानती है कि वह क्या कर सकते हैं। वहीं मिराज की ऑफ स्पिन में भी काफी दम है। इस टीम के पास सरप्राइज एलिमेंट भी बहुत हैं जिसमें से एक मिराज भी हैं। मिराज अपनी बेहतरीन ऑफ स्पिन के लिए तो जाने जाते हैं साथ ही वह अपनी बल्लेबाजी से भी टीम को मैच जिता सकते हैं। इस बल्लेबाज ने वनडे में आठवें नंबर पर आकर शतक जमाया है वो भी भारत के खिलाफ। किसी टीम में एक भी ऑफ स्पिनर नहीं है लेकिन बांग्लादेश के पास दो ऑफ स्पिनर है जो इस टीम की मजबूती है। बांग्लादेश के पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो तेजी से रन कर सकते हैं।

बांग्लादेश टीम की कमजोरी
तमीम इकबाल के न होने से बांग्लादेश की सबसे कमजोर कड़ी उसकी ओपनिंग जोड़ी है। यहां टीम के पास तनजीद हसन, मोहम्मद नईम के विकल्प हैं जो लिटन दास के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन दोनों के पास ज्यादा मैचों का अनुभव नहीं है। इसके अलावा इबादत हुसैन की चोट से टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण भी कमजोर हुआ है। ऐसे में काफी सारा भार तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान के कंधों पर आ गया। इन दोनों के अलावा टीम के पास कोई बेहतरीन तेज गेंदबाज नहीं है। मुस्तफिजुर रहमान जिन्हे भारत में आईपीएल खेलने का अनुभव भी है। इसके अलावा टीम को देखा जाए तो निरंतरता में कमी बांग्लादेश को काफी नुकसान पहुंचा चुकी है। टीम लगातार अच्छा खेल नहीं दिखा पाती है। वर्ल्ड कप में अगर टीम को अपना बेस्ट देना है तो फिर इस पर काम करना होगा।

सात अक्टूबर को बांग्लादेश अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला धर्मशाला में खेलेगी। देखना होगा अपनी कमजोरियों को दूर करके किस प्रकार का खेल दिखाती है टीम।

वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हसन शांतो (उप-कप्तान) लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, तौहीद हृदॉय, मुश्फिकुर रहीम, महामुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...