आईपीएल 2023 का 40वां मैच शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से है. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतने की पूरी कोशिश करेंगी. क्योंकि जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, प्वाइंट्स टेबल में ऊपर आएगी. डेविड वार्नर की कप्तानी वाली डीसी का सफर उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है. जबकि एडेन मार्क्रम की कप्तानी वाली एसआरएच भी अब तक कुछ खास नहीं कर पाई है.
दोनों टीमों के अब तक से सफर पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स आखिरी पायदान पर है. दिल्ली की टीम ने अब तक 7 मैच खेली है, इस दौरान 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ दो मैच जीत पाई है. डीसी 4 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है. जबकि हैदराबाद की टीम अब तक 7 मैच खेली है. एसआरएच को भी 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, और सिर्फ दो मैच जीत पाई है. एसआरएच 4 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, फिल साल्ट, मिचेल मार्श, सरफराज खान, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, एनरिक क्लासेन, मयंक डागर, मार्को जानसेन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.