– राहुल काद्यान 1st June :
IPL को उसका नया चैंपियन मिल चुका है… हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने कमाल का खेल दिखाते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली… अपने पहले ही सीजन में ये टीम कमाल का खेली… लीग स्टेज में टॉप किया… सबसे पहले फाइनल में पहुंची… फिर फाइनल में ट्रॉफी भी एकतरफा मैच में जीत ली… IPL में गुजरात को ट्रॉफी मिली… तो टूर्नामेंट ने कई नए खिलाड़ी भी दिए… कुल मिलाकर हर बाद की तरह इस बार भी IPL में कमाल का खेल देखने को मिला… लेकिन खास बात ये रही कि इस बार कुछ ऐसे रिकॉर्ड बने जिसे देखर दुनिया दंग रह गई…
- IPL-2022 में इस बार 1062 छक्के लगे… इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हुआ जब एक सीजन में 1000 से ज्यादा छक्के लगे. इस सीजन में हर 16.21 गेंद पर छक्का लगा
- RCB के गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा 147 छक्के लगवाए… ये एक सीजन में किसी भी टीम का अब तक का सबसे खराब रिकॉर्ड है… बैंगलोर के हर गेंदबाज ने 12.40 गेंद पर छक्के लगवाए… सबसे ज्यादा छक्के मोहम्मद सिराज की गेंद पर लगे उन्हेंने टूर्नामेंट में 31 छक्के खाए… जो भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है…
- राजस्थान की टीम भले ही ट्रॉफी ना जीत पाई हो… लेकिन उनके बल्लेबाज जोस बटलर ने औरेंज कैप अपने नाम कर ली… साथ ही साथ बटलर ने इस सीजन में 4 शतक भी लगाए… जो किसी भी विदेशी बल्लेबाज द्वारा एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक भी हैं…
- IPL-2022 में 17वें से 20वें ओवर तक रनरेट 10.83 रहा जो अब तक के किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा है… इससे पहले 2022 IPL में 10.62 के रन रेट से रन बने थे
- IPL 15 में 100 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड का रहा… मुंबई के लिए टिम ने 216.27 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए
- राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने फाइनल मैच तो गंवाया ही… साथ ही साथ ये टीम एक सीजन में 17 में से 13 टॉस हार गई… एक सीजन में सबसे ज्यादा बार टॉस हारने का रिकॉर्ड अब राजस्थान और संजू के नाम दर्ज हो गया है… इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 2009 में 19 में से 12 टॉस हारे थे.
- IPL के इस सीजन में सबसे ज्यादा 107 बार बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए… इस साल हर मैच में 0 पर आउट होने की दर 1.45 की रही.
- IPL में सबसे ज्यादा 200 गेंद डॉट फैंकने का कारनामा प्रसिद्ध कृष्णा ने करके दिखाया… ये किसी भी IPL में भारतीय गेंदबाज का एक रिकॉर्ड है… इससे पहले 2013 में डेल स्टेन ने 219 गेंद डॉट फेंकी थी…
- गुजरात टाइटंस की टीम के इस खिलाड़ियों 8 प्लेयर्स ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते… ये किसी भी टीम का डेब्यू सीजन में बेस्ट प्रदर्शन है… कुल आंकड़ों की बात करें तो मुंबई इंडियंस के लिए 2017 में 10 खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच बने थे..
- गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या 5वीं बार IPL फाइनल खेले और 5वीं बार ही उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम कर ली… उनसे ज्यादा 06 IPL ट्रॉफी रोहित शर्मा के नाम हैं… रोहित ने 5 बार ट्रॉफी मुंबई और एक बार डेकन चार्जर्स के साथ जीती है…