IPL 2023: (IPL 2023 three young star batsmen) इन दिनों आईपीएल-2023 में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों की धूम देखी जा रही है। युवा बल्लेबाज अनुभवी बल्लेबाजों से कदम से कदम मिलाते नजर आ रहे
हैं। हम ऐसे ही तीन युवा बल्लेबाजों की बात कर रहे हैं जिनकी अलग पहचान
यहां देखने को मिली है।
यशस्वी जायसवाल
राजस्थान के लिए अगर किसी बल्लेबाज ने सबसे अधिक प्रभावित किया है तो वह
यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने इस आयोजन में खेले 13 मैचों में 575 रन
बनाए हैं जिसमे एक सेंचुरी शामिल हैं जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ
बनाई है। इसके अलावा कोलकाता के खिलाफ आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज हाफ
सेंचुरी बनाई जिसके बाद बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने यशस्वी को लेकर बड़े-बड़े
बयान दिए हैं, जहां सभी का मानना है की यशस्वी आने वाले समय में भारतीय
क्रिकेट के सुपरस्टार बनेंगे।
रिंकू सिंह
रिंकू सिंह इस बार केकेआर के लिए संकटमोचक साबित हुए। जब भी टीम संकट मे
होती है वहां रिंकू सिंह विरोधी के सामने जीत और हार के बीच खड़े हो जाते
हैं। इस आईपीएल सीजन में रिंकू सिंह ने 13 मैच खेले है जहां उन्होंने 407
रन बनाए जहां उनका औसत 50 से भी ऊपर हैं। कौन भूल सकता हैं वह लम्हा जब
रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ एक ही ओवर में 5 छक्के जड़कर कोलकाता को
मुकाबला जिताया था। भारतीय टीम को ऐसी ही फिनिशर की जरूरत है जिस प्रकार
की बल्लेबाजी रिंकू सिंह इस आईपीएल मे करते हुए नजर आए हैं।
तिलक वर्मा
कुछ ऐसे खिलाड़ी जिनका नाम घरेलू क्रिकेट मे उतना सुनने को नहीं मिलता,
तिलक वर्मा उन्ही खिलाड़ियों मे से एक हैं। मुंबई आईपीएल में हमेशा से
युवा खलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहे हैं और भारतीय टीम मे भी मुंबई
इंडियंस से बहुत खिलाड़ी खेले हैं जिनमे जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या,
क्रुणल पांड्या और अब तिलक वर्मा ने इस तरह का खेल दिखाया है। उनका
भविष्य में टीम इंडिया में खेलना तय लग रहा है। इस बार तिलक वर्मा ने 9
मैच खेले है जिसमे 158 के स्ट्राइक रेट और 45 के औसत से 274 रन बनाए हैं।
वह मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव के बाद सबसे ज्यादा छक्के जड़ने
वाले खिलाड़ी हैं।