लिया है. पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ की टीम ने 5 विकेट खोकर 257 बड़ा स्कोर खड़ा किया. पंजाब किंग्स को जीत के लिए 258 रन बनाने थे. जवाब में पंजाब किंग्स 201 रन पर ऑलआउट हो गई.
पंजाब की टीम से शिखर धवन और प्रभसिमसन सिंह ओपनिंग करने आए. दोनों खिलाड़ी जल्द ही पवेलियन लौट गए. धवन एक रन पर तो प्रभसिमसन 9 रन बनाकर आउट हुए. नंबर तीन पर बैटिंग करने आए अथर्व तायडे ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 66 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से 8 चौके और दो छक्के निकले. सिकंदर रजा ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 36 रनों की पारी खेली. लिविंगस्टोन ने 23 रन बनाए. सैम करन ने 21 रन तो जीतेश शर्मा ने 11 रनों की पारी खेली.
ऐसी रही लखनऊ की बैटिंग
लखनऊ की टीम से कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स ओपनिंग करने आए. राहुल 12 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार हो गए. दूसरे ओपनर काइल मेयर्स ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए. नंबर तीन पर बैटिंग करने आए आयुष बडोनी ने भी 24 गेंदों का सामना करते हुए तेजी से 43 रनों की पारी खेली. बडोनी के बैट से 3 चौके और 3 छक्के निकले.
स्टोइनिस की शानदार पारी
नंबर चार पर बैटिंग करने आए मार्कस स्टोइनिस आज अलग ही रंग में थे. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. नंबर पांच पर बैटिंग करने आए निकोलस पूरन ने भी 19 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी अंदाज में 45 रन बनाए. उनके बैट से भी 7 चौके और एक छक्का निकला. दीपक हूडा ने 11 रन बनाए और क्रुणाल पांड्या के 5 रन बनाए. इस तरह से लखनऊ ने 250 से भी ज्यादा का स्कोर किया.