IPL 2023: पहली बार लागू हुआ इंपैक्ट प्लेयर रूल, कई खिलाड़ियों ने पलट दी बाजी

Date:

Share post:

Impact Player Rule IPL 2023: आईपीएल 2023 का रोमांच अपने चरम पर है. फैंस आईपीएल को जमकर इंजॉय कर रहे हैं.

आईपीएल के 16वें सीजन को और रोचक बनाने के लिए बीसीसीआई ने कई बड़े बदलाव किए हैं. जिसमें से एक है इंपैक्ट प्लेयर रूल.

इस नियम के तहत कई टीमों ने हारी हुई बाजी को जीत में बदल दिया है. इंपैक्ट प्लेयर रूल के तहत आने वाले खिलाड़ी भी जमकर

महफिल लूट रहे हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि किन खिलाड़ियों ने टीम इंपैक्ट खिलाड़ी बनकर वापसी की और टीम

को जीत दिलाई.

  1. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer): इंपैक्ट प्लेयर रूल के तहत केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में

शामिल किया. केकेआर इस मुकाबले में उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था. लेकिन वह इंपैक्ट खिलाड़ी बनकर बैटिंग करने

आते हैं और आते ही विस्फोटक पारी खेलना शुरू कर देते हैं. गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गए 204 रनों का पीछा करते हुए अय्यर ने 40

गेंदों का सामना करते हुए 83 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के निकले थे. अय्यर के अलावा रिंकू

सिंह ने भी तूफानी अंदाज में 48 रन बनाकर जीत दिलाई थी.

  1. टिम डेविड (Tim David): मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टिम डेविड को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर बैटिंग करने के

लिए भेजा. उन्होंने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर 19वें ओवर में 15 रन बनाए. इस तरह से एमआई को आखिरी ओवर में जीत के लिए

5 रनों की जरूरत थी. इंपैक्ट प्लेयर टिम डेविड ने 2 रन लेकर मुंबई को जीत दिलाई. उन्होंने 11 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 13

रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक छक्का भी लगाया.

  1. अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu): आईपीएल के इस सीजन का 12 मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया.

इस मैच में सीएसके ने अंबाती रायुडू को इंपैक्ट प्लेयर रूल के तहत बैटिंग करने भेजा. एमआई के खिलाफ उन्होंने 16 गेंदों का सामना

करते हुए 20 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए. उनकी इस छोटी पारी की बदौलत सीएसके 18.1 ओवर में

159 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आर अश्विन ने की रोहित के साथ यशस्वी के पारी की शुरुआत करने की पैरवी

अनीशा कुमारी बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के...

शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ीं, जाएंगे जेल !

  हिमांक द्विवेदी  बांग्लादेश के ऑलरउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले...

चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद सिराज खेलेंगे रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो मैच 

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में न चुने जाने के बाद अब मोहम्मद सिराज घरेलू क्रिकेट में किस्मत...

रोहित और गंभीर के बीच सामने आया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी सेलेक्शन पर टकराव

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय क्रिकेट टीम का चयन एक बड़ा मुद्दा बन गया है। कप्तान रोहित शर्मा,...