IPL 2023: CSK और SRH में भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

Date:

Share post:

आईपीएल 2023 का 29वां मैच शुक्रवार को एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम साढ़े सात बजे से एमए चिदंबरम स्टेडियम में है. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी खास है. सीएसके के लिए आईपीएल 2023 अब तक बेहतरीन रहा है. सीएसके ने अब तक 5 मैचे खेले हैं. इस दौरान सीएसको ने तीन मैच जीते हैं. वहीं हैदराबाद के लिए यह सीजन भी संघर्ष से भरा रहा है. एसआरएच अब तक खेले 5 मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है.

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के आमने-सामने की बात करें तो दोनों टीमों अब तक 18 मैचों में एक दूसरे से भिड़ चुकीं हैं. इस दौरान सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. सीएसके ने 13 मैच जीते हैं. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 5 मैचों में जीत दर्ज कर सकी है. इस मैच में जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो देखना है कि किसका पलड़ा भारी रहता है.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली/बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, मथीशा पाथिराना, आकाश सिंह.

एसआरएच की संभावित प्लेइंग इलेवन: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आदिल रशीद/अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...