आईपीएल 2023 का 29वां मैच शुक्रवार को एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम साढ़े सात बजे से एमए चिदंबरम स्टेडियम में है. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी खास है. सीएसके के लिए आईपीएल 2023 अब तक बेहतरीन रहा है. सीएसके ने अब तक 5 मैचे खेले हैं. इस दौरान सीएसको ने तीन मैच जीते हैं. वहीं हैदराबाद के लिए यह सीजन भी संघर्ष से भरा रहा है. एसआरएच अब तक खेले 5 मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है.
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के आमने-सामने की बात करें तो दोनों टीमों अब तक 18 मैचों में एक दूसरे से भिड़ चुकीं हैं. इस दौरान सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. सीएसके ने 13 मैच जीते हैं. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 5 मैचों में जीत दर्ज कर सकी है. इस मैच में जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो देखना है कि किसका पलड़ा भारी रहता है.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली/बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, मथीशा पाथिराना, आकाश सिंह.
एसआरएच की संभावित प्लेइंग इलेवन: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आदिल रशीद/अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे.