आईपीएल 2023 का 34वां मैच सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने सात रन से मैच जीत लिया है. दिल्ली ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 9 विकेट खोकर 144 रन बनाई है. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई. एसआरएच के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली. दिल्ली के लिए अक्षर पटेल बॉलर ने अच्छा प्रदर्शन किया.
ऐसी रही एसआरएच की बैटिंग
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से बैटिंग की शुरुआत हैरी ब्रुक और मयंक अग्रवाल ने की. ब्रुक 7 के निजी स्कोर पर एनरिक नॉर्किया का शिकार हो गए. वहीं, दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल ने 39 बॉल का सामना करते हुए 49 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए. नंबर तीन पर बैटिंग करने आए राहुल त्रिपाठी ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 15 रनों की पारी खेली. अभिषेक शर्मा 5 रन तो कप्तान एडेन मार्क्रम 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हेनरिक क्लासेन ने 31 रन बनाए.
ऐसी रही दिल्ली कैपिटल्स की बॉलिंग
दिल्ली कैपिटल्स ने बॉलिंग की शुरुआत इशांत शर्मा से कराई. इशांत ने 3 ओवर बॉलिंग की 18 रन खर्च कर एक विकेट लिया. एनरिक नॉर्किया ने 4 ओवर की बॉलिंग की 33 रन खर्च कर 2 विकेट लिया. मुकेश कुमार ने 3 ओवर की बॉलिंग की 27 रन खर्च किया. अक्षर पटेल ने 4 ओवर की बॉलिंग की 21 रन देकर दो विकेट लिया. कुलदीप यादव ने 4 ओवर की बॉलिंग की 22 रन खर्च कर एक विकेट लिया. मिचेल मार्श ने 2 ओवर की बॉलिंग की 16 रन खर्च किया.