आईपीएल 2023 का 24वां मैच सोमवार को सीएसके और आरसीबी के बीच खेला गया. सीएसके ने 8 रनों से इस मैच को जीता. जबकि एक वक्त में पकड़ मजबूत करने के बाद भी आरसीबी को अपने घर में हार का सामना करना पड़ा. डुप्लेसिस ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने 6 विकेट खोकर 226 रनों का स्कोर बनाया. सीएसके के लिए डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 83 रनों की पारी खेली. शिवम दुबे ने 52 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों की इस पारी की बदौलत सीएसके 220 से भी ऊपर का स्कोर करने में सफल हुई.
बेकार हुई थी डुप्लेसिस और मैक्सवेल की तूफानी पारी
जवाब में आरसीबी 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना पाई. कप्तान फॉफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बैटिंग से एक वक्त ऐसा लग रहा था कि आरसीबी इस मैच को जीत जाएगी. लेकिन एमएस धोनी ने इन दोनों खिलाड़ियों का कैच लेकर आरसीबी से जीत छीन ली. मैक्सवेल ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. डुप्लेसिस ने 62 रनों की पारी खेली. अब ग्लेन मैक्सवेल ने बड़ा दावा किया है.
मैक्सवेल ने कही ये बड़ी बात
आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में छोटी बाउंड्री का फायदा सीएसके के बाएं हाथ के बल्लेबाजों को हुआ. डेवोन कॉनवे ने इस दौरान लंबी पारी खेली. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और लक्ष्य के करीब पहुंचे. वह ऐसी स्थिति में थे जहां से मैच जीत सकते थे. उन्हें लगता है उन दोनों में से कोई एक कुछ और समय के लिए क्रीज पर रहता तो मैच का परिणाम कुछ और होता. अब देखना है कि ग्लेन मैक्सवेल आगे आने वाले मैचों में यह लय बरकरार रख पाएंगे या फिर नहीं.