आईपीएल 2023 का 23वां मैच रविवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. बैटिंग का न्यौता पाकर बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट खोकर 177 रनों का लक्ष्य दिया. राजस्थान को जीत के लिए 178 रनों की जरुरत है. गुजरात टाइटंस के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली.
शुभमन गिल ने खेली सधी पारी
गुजरात टाइटंस के लिए ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. साहा 4 रन के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार होकर पवेलियन लौट गए. दूसरे ओपनर शुभमन गिल ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 45 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का जड़ा. नंबर तीन पर बैटिंग करने आए साईं सुदर्शन ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 20 रनों की पारी खेली. नंबर चार पर बैटिंग करने आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 28 रनों की पारी खेली.
मिलर और मनोहर की अच्छी बल्लेबाजी
नंबर पांच पर बैटिंग करने आए डेविड मिलर ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 46 रनों की पारी खेली. इस दौरान डेविड मिलर के बैट से 3 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. नंबर छह पर अभिनव मनोहर बैटिंग करने आए. उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 27 रनों की पारी खेली. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 177 रनों का स्कोर बनाया है.
ऐसी रही राजस्थान रॉयल्स की बॉलिंग
राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजी की शुरुआत ट्रेंट बोल्ट से कराई. उन्होंने 4 ओवर की बॉलिंग की 46 रन खर्च कर एक विकेट लिया. संदीप शर्मा ने 4 ओवर की बॉलिंग की 25 रन खर्च कर 2 विकेट लिया. एडम जैंपा ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 32 रन खर्च कर एक विकेट लिया. आर अश्विन ने 4 ओवर की बॉलिंग की 37 रन खर्च किया. युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर की बॉलिंग की 36 रन खर्च कर एक विकेट लिया.