आईपीएल 2023 का 39वां मैच शनिवार को कोलकाका नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में है. दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी खास होने वाला है. क्योंकि जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, प्वाइंट्स टेबल में मजबूत होगी. नीतीश राणा की कप्तानी वाली केकेआर के लिए का सफर अब तक औसत से भी नीचे रहा है. जबकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस बेहतर खेल दिखा रही है.
दोनों टीमों के अब तक से सफर पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस बेहतर स्थिति में है. गुजरात की टीम ने अब तक 7 मैच खेली है, इस दौरान 5 मैचों में जीत मिली है. जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. जबकि कोलकाता की टीम अब तक 8 मैच खेल चुकी है. जिसमें सिर्फ 5 मैच जीत पाई है और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. छह अंक के साथ केकेआर सातवें पायदान पर है.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन: नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.
गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद.