आईपीएल 2023 का 27वां मैच गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम से विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसिस ओपनिंग करने आए. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस मैच में आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली कर रहे हैं. फैंस उस वक्त सर्प्राइज हो गए जब कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली टॉस करने आए.
टॉस करना आए विराट कोहली
आपको बता दें कि आरसीबी की काफी लंबे वक्त तक कप्तानी करने के बाद विराट कोहली ने पिछले सीजन में कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया. इसके बाद आरसीबी ने फॉफ डुप्लेसिस को कमान सौंप दी. तब से लेकर अब तक डुप्लेसिस ही आरसीबी की कप्तानी कर रहे थे. लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में जब विराट कोहली टॉस करने आए तो सब सर्प्राइज हो गए. फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
इस वजह से विराट कोहली कर रहे कप्तानी
विराट कोहली इंपैक्ट प्लेयर को के नियमों की वजह से विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है. डुप्लेसिस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. वह विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने आए. लेकिन सेकेंड इनिंग में इंपैक्ट प्लेयर रूल के तरह वह मैदान से बाहर जा सकते हैं. यही कारण है कि विराट कोहली इस मैच में कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं. विराट कोहली ने जब से कप्तानी छोड़ा है किसी भी टीम के लिए कप्तानी नहीं की है. यही वजह है कि जब वह टॉस कराने आए तो फैंस हैप्पी हो गए.
आरसीबी के लिए इतने मैचों में की कप्तानी
विराट कोहली ने 140 मैचों में आरसीबी की कमान संभाली है. इस दौरान उन्होंने 64 मैचों में फ्रेंचाइजी को जीत दिलाई है. जबकि 69 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कई बार आरसीबी को फाइनल में भी पहुंचाया, लेकिन एक भी फ्रेंचाइजी जीत नहीं पाई. अब विराट कोहली एक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं.