आईपीएल 2023 का 23वां मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से अपने नाम कर लिया. संजू सैमसन ने आतिशी पारी खेलकर गुजरात टाइटंस को उसको घर में हराया. मैच के दौरान गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने संजू सैमसन के पास जाकर स्लेजिंग की. उनके ऐसा करने के बाद सैमसन ने जिस अंदाज में जवाब दिया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
राजस्थान और गुजरात के बीच खेले गए मैच की दूसरी पारी के पॉवरप्ले के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बॉलिंग कर रहे थे. तभी हार्दिक पांड्या दौड़कर संजू सैमसन के पास आए और उनके कान में कुछ कहा. उनकी बातों को सुनकर सैमसन नजरअंदाज करते दिखे. सैमसन उनकी बातों को सुनकर विकेट को देखने लगे. लेकिन इतना तो अंदाजा लग गया कि वह पांड्या की बात से खुश नहीं दिख रहे थे.
जब ये घटना हुई तो राजस्थान की टीम बैकफुट पर थी. उसको शुरुआती झटके लग चुके थे. वहीं, गुजरात टाइटंस का मनोबल काफी हाई था. लेकिन संजू सैमसन धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया. राजस्थान को जीत के लिए 8 ओवर में 111 रनों की जरूरत थी. इसके बाद सैमसन ने तूफानी बैटिंग शुरू कर दी. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान सैमसन ने तीन चौके और छह छक्के लगाए. राजस्थान की जीत में सैमसन की आतिशी पारी की अहम भूमिका रही.
संजू सैमसन राजस्थान के लिए तीन हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने. सैमसन के आउट होने के बाद शिमरोन हेटमायर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 26 गेंदों का सामना किया नाबाद 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान हेटमायर ने 2 चौके और 5 छक्के जड़े. इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम के आठ अंक हो गए हैं. प्वाइंट्स टेबल में वह पहले पायदान पर काबिज हो गई है.