आर्यन कपूर
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ऐसी टीमें हैं जिनके पर्स में सबसे ज्यादा पैसे हैं। इन दोनों टीमों के सामने पूरी नई टीम खड़ी करने का चैलेंज है। एबी डिविलियर्स ने आरसीबी को ऑक्शन से पहले बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु की टीम को इन चार खिलाड़ियों पर दांव जरूर लगाना चाहिए।
कौन हैं चार खिलाड़ी ?
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवम्बर को रियाद के जेद्दा में होने वाला है। ऐसे में हर कोई अपने हिसाब से खिलाड़ियों को लेकर अटकलें लगा रहा है। एबी डिविलियर्स ने अपनी पुरानी टीम आरसीबी को चार खिलाड़ियों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इन खिलाड़ियों में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा, अनुभवी भुवनेश्वर कुमार, चतुर चालाक युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के नाम शामिल हैं। डिविलियर्स का कहना है कि ये खिलाड़ी आरसीबी की गेंदबाजी को मजबूती देंगे। इन सभी खिलाड़ियों के टीम में होने से टीम में बैलेंस बनेगा जो बेंगलुरु को बड़े मैचों में जीतने में मदद करेगा।
गेंदबाजी रही है कमजोरी
आरसीबी की फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है। हर सीजन में आरसीबी की जीत की उम्मीद लगाई जाती है लेकिन टीम में बैलेंस न होने की वजह से टीम स्ट्रगल करती दिखाई देती है लेकिन इस बार चीजें बदल सकती हैं। आरसीबी के पास मेगा ऑक्शन के लिए पर्स में 83 करोड़ रुपये हैं। आरसीबी ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है। अब फ्रेंचाइजी की नजर कई बड़े खिलाड़ियों की तरफ होने वाली है। युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, कागिसो रबाडा और आर अश्विन अगर आरसीबी का हिस्सा बनते हैं तो यह टीम अच्छी नजर आएगी। हर बार कमजोर गेंदबाजी भी बेंगलुरु के लिए बड़ी समस्या बनती है। बल्लेबाजी का डिपार्टमेंट हमेशा से मजबूत दिखाई देता है लेकिन विराट कोहली को पर्याप्त सपोर्ट नहीं मिलता। यह सब बातें कुल मिलाकर आरसीबी की परेशानी का सबब बनती हैं।