निष्ठा चौहान
आईपीएल 2025 में 23 मार्च को चेन्नई में धमाल मचाने उतरेंगे एमएस धोनी। इस दौरान सीएसके का मुकाबला होगा एमआई से। वहीं दूसरी ओर आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने समीर रिजवी को 95 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। उन्होंने 106 रन की नॉटआउट पारी खेलकर मैदान के हर कोने में शॉट जड़ते हुए अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा।
सीएसके ने भी बाकी टीमों की तरह एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला, जिसमें हमेशा की तरह थाला एमएस धोनी पर सभी की निगाहें टिकी रहीं। उनके अलावा मैच में नूर अहमद, रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना भी चर्चा में रहे। मुकाबला आखिरी तक रोमांच से भरपूर रहा। पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 17 ओवर में छह विकेट पर 144 रन बनाए, जिसके बाद लक्ष्य में संशोधन करके इसे 199 रन कर दिया गया। इसके जवाब में दूसरी पारी में टीम 18 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन ही बना पाई।
पहली पारी में नूर और सैम करन ने कुछ अहम विकेट लिए जबकि डेवन कॉनवे ने 32 रन बनाए। नूर ने लगातार दो विकेट लेकर जडेजा और दीपक हुड्डा को जल्दी-जल्दी पविलियन भेज दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल त्रिपाठी ने तेजी से 47 रन बनाए लेकिन जडेजा ने उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद शिवम दुबे और एमएस धोनी ने मैदान के चारों ओर कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए।
मैच की खास बात यह रही कि धोनी ने पथिराना के खिलाफ अपना मशहूर हेलीकॉप्टर शॉट खेला और गेंद को सीधे स्टैंड में भेज दिया लेकिन स्टेडियम में मौजूद फैंस का कहना है कि धोनी उसी गेंदबाज के खिलाफ दो बार उसी अंदाज में आउट भी हुए – दोनों ही बार मिड-ऑफ पर जेमी ओवरटन ने उनका कैच लपका।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के नए धाकड़ बल्लेबाज समीर रिजवी ने अईपीएल 2025 के पहले इंट्रा-स्क्वाड मैच में नाबाद 106 रन ठोककर सबको चौंका दिया।
दिल्ली कैपिटल्स के शेयर किए गए वीडियों में समीर बेहद सहजता से बल्लेबाजी करते नजर आए। वह हर गेंद पर दमदार शॉट लगाते दिखाई दिए। उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप का शानदार इस्तेमाल किया तो तेज गेंदबाजों को आगे बढ़कर बाउंड्री पार भेजा। यह सिर्फ सेंचुरी नहीं थी, बल्कि उनकी बल्लेबाजी का आत्मविश्वास और अंदाज भी काबिलेतारीफ दिखाई दिया।
समीर के लिए यह अपनी काबिलियत दिखाने और प्लेइंग XI में जगह पक्की करने का सुनहरा अवसर था। टीम में पहले ही बड़े शॉट लगाने वाले और विशेष बल्लेबाज मौजूद थे, जिससे उनकी दावेदारी कमजोर नजर आ रही थी लेकिन अब उनकी नाबाद 106 रनों की शानदार पारी ने कोच और कप्तान को सोचने पर मजबूर कर दिया है। उन्हें लगातार मौके मिलने जरूरी हैं ताकि वह अपनी टीम के लिए मैच जीतकर अपनी काबिलियत साबित कर सकें।
इम्पैक्ट प्लेयर नियम ने समीर रिजवी जैसे खिलाड़ियों को अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल दिखाने का मौका दिया है लेकिन समीर सिर्फ अंतिम ओवरों में तेज गेंदबाजों पर बड़े शॉट लगाने तक सीमित नहीं हैं, उनके खेल में और भी कई खूबियां हैं जो टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। इसी काबिलियत की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 की नीलामी में उन पर बड़ा दांव लगाया था लेकिन उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाया। पिछले साल पांच पारियों में उन्होंने सिर्फ 51 रन बनाए थे।
दिल्ली कैपिटल्स में समीर को मौका मिलना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि टीम में पहले से ही कई शानदार खिलाड़ी हैं। उन्हें टीम में शामिल करने का एकमात्र तरीका यह हो सकता है कि फिनिशर के रूप में आशुतोश शर्मा का इस्तेमाल न किया जाए लेकिन यह थोड़ा जोखिम भरा है क्योंकि आशुतोश तेज गेंदबाजों के खिलाफ मैच फिनिश करने की क्षमता के लिए आईपीएल में जाने जाते हैं। अगर किसी प्रमुख खिलाड़ी को इंजरी हो जाए या वह उपलब्ध न हो तो रिजवी को खेलने का मौका मिल सकता है। टीम उन्हें भविष्य के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में देख रही है।