आईपीएल 2023 का 25वां मैच मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. बैटिंग का न्यौता पाकर बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खोकर 192 रनों का स्कोर बनाया है. हैदराबाद को जीत के लिए 193 रनों की जरूरत है. मुंबई इंडियंस के लिए कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली.
रोहित और किशन ने दिलाई अच्छी शुरुआत
मुंबई इंडियंस की टीम से कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने एमआई को अच्छी शुरुआत दिलाई. रोहित और ईशान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े. रोहित शर्मा ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 28 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने छह चौके लगाए. ईशान किशन ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 38 रनों की पारी खेली. इस दौरान किशन के बैट से तीन चौके और दो छक्के निकले.
ग्रीन के खेली अच्छी पारी
नंबर तीन पर बैटिंग करने आए कैमरून ग्रीन ने भी अच्छी पारी खेली. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रनों की पारी खेली. ग्रीन ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए. नंबर चार पर बैटिंग करने आए तिलक वर्मा ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 37 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा ने 2 चौके और 4 छक्के लगाए. इस तरह से मुंबई इंडियंस निर्धारित ओवरों में … रनों का स्कोर करने में सफल हुई है.
ऐसी रही हैदराबाद की बॉलिंग
हैदराबाद की बॉलिंग की बात करें तो एसआरएच ने गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार से कराई. भुवी ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 31 रन खर्च कर एक विकेट लिया. मॉर्को यानसेन ने 4 ओवर की बॉलिंग की 43 रन खर्च कर 2 विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 33 रन खर्च किया. टी नटराजन ने 4 ओवर की बॉलिंग की 50 रन खर्च कर एक विकेट लिए. मयंक मार्कडें ने 4 ओवर की बॉलिंग की 35 रन खर्च किए.