नितेश दूबे
cवेस्ट इंडीज चैम्पियंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया जिसके बाद पाकिस्तान चैम्पियंस ने वेस्ट इंडीज को 199 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। इसमें पक्सितान के दिग्गज बल्लेबाज़ कामरान अकमल ने 48 रनों की शुरुआती पारी खेली। वही शरजील ख़ान और शोएब मलिक अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
अकमल का साथ यूनिस ख़ान ने दिया। उनकी 65 रनों की पारी ने पाकिस्तान चैम्पियंस को एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। अंत में यामिन और तनवीर के फ़िनिशिंग टच ने वेस्ट इंडीज की बॉलिंग अटैक को तोड़ कर रख दिया। वेस्ट इंडीज की ओर एडवर्डस् को तीन और सुलेमान बेन को दो विकेट और टेलर और स्मिथ को एक-एक विकेट हासिल हुए।
वेस्ट इंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज़ स्मिथ और गेल ने टीम को एक शुरुआत दिलाई थी लेकिन पाकिस्तान की ख़तरनाक बॉलिंग के सामने एक भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया। पाकिस्तान चैम्पियंस की तरफ़ से सोहेल ख़ान ने 4 महत्वपूर्ण विकेट लेकर पूरा मैच पाकिस्तान की तरफ़ कर दिया। शोएब मलिक और रिएज़ ने 2 -2 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।
अमीर यामिन की अंत के ओवर में 40 रनों की पारी ने उन्हें मन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिलाया और इस जीत के साथ पाकिस्तान चैम्पियंस पहली फाइनलिस्ट टीम बन गई।