आर्यन कपूर
2025 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के भाग लेने को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हुई है कि भारत इसमें भाग लेगा या नहीं। इसे लेकर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी खुलकर कई बातें कहने लगा है लेकिन तस्वीर अब भी साफ नहीं है।
PCB ने लिखित में मांगा जवाब
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर हर दिन एक नई खबर सामने आती है लेकिन इस पर कोई एक मत नहीं है। अब पीसीबी ने आईसीसी के जरिये बीसीसीआई को भारत के टूर्नामेंट में भाग लेने को लेकर लिखित में जवाब देने को कहा है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी दोनों की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगा। खबर यह भी आई थी कि भारतीय टीम मैच खेलने के बाद वापस भारत लौट आएगी लेकिन ये अटकलें कई समय से सोशल मीडिया समेत तमाम प्लेटफार्म पर चल रही हैं।
11 नवम्बर को जारी होगा शेड्यूल
आईसीसी के अधिकारियों की एक टीम 10-12 नवम्बर के बीच पाकिस्तान में टूर्नामेंट की तैयारी का जायजा लेने जाएगी। यह अधिकारी तैयारियों के अलावा लोजिस्टिक्स संबंधित तैयारियों का भी जायजा लेंगे। सूत्रों के मुताबिक 11 नवम्बर को पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी से जुड़ा एक कार्यक्रम होगा जिसमें 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी की विजेता टीम समेत कई पूर्व खिलाड़ी और कई बड़े अधिकारी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में शेड्यूल भी तय किया जा सकता है। सितंबर के महीने में भी आईसीसी के कुछ अधिकारी पाकिस्तान में सुरक्षा का जायजा लेने गए थे। इस बीच पीसीबी भारत के चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आने के लिए स्पष्ट जवाब चाहता है। हालांकि खबर ये भी आई थी कि भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में अपने मैच खेल सकता है लेकिन इस पर पीसीबी ने सहमति नहीं जताई।