IPL 2023: संजू और रोहित में होगा आमना-सामना, जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग XI

Date:

Share post:

आईपीएल 2023 का 42वां मैच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार शाम साढ़े सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बने रहने की कोशिश करेगी. वहीं मुंबई इंडियंस को प्वाइंट्स टेबल में और मजबूत होना है तो हर हाल में इस मैच को जीतना होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि किसका पलड़ा भारी है.

दोनों टीमों के अब तक के खेले गए मैचों की बात करें तो राजस्थान अब तक 8 मैच खेली है, जिसमें 5 मैचों में जीतने में सफल हुई है और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ टॉप पर है. मुंबई की बात करें तो मुंबई की टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं. इस दौरान एमआई तीन मैच जीतने में सफल हुई है, जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ पंजाब आठवें पायदान पर है.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, बेहरेनडॉर्फ.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बढ़ा सकते हैं भारत का इंतजार

इस आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों को जिन चुनौतियों से पार पाना होगा उनमें से एक...

क्या इंग्लैंड में फिर है चैंपियन बनने की ताकत, लेकिन टीम में कमजोरियां भी कम नहीं

पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होगी। पहले ही मैच...

इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में अहम होगें ब्रूक

पांच अक्टूबर से इंग्लैंड अपने वर्ल्ड कप खिताब को बचाव रखने के इरादे से उतरेगा। अनुभवी बेन स्टोक्स...

वर्ल्ड कप में मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे सफल बल्लेबाज और गेंदबाज

वन डे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज की अगर बात करे तो सचिन तेंडुलकर का...