नमन गर्ग
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच बुधवार, 11 सितम्बर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस का समय 10:30 बजे है। यह मुकाबला साउथैम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की और दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम भी स्कॉटलैंड का तीन मैचों की सीरीज में व्हाइट वाश करके आ रही है। हालांकि टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं। जोस बटलर की गैरमौजूदगी में फिल साल्ट टीम की अगुवाई करेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी है कि जोस बटलर के दाएं पैर की पिंडली में इंजरी हुई है जिसकी वजह से वह सीरीज से बाहर हो गए हैं। जोस बटलर की जगह स्टार ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टी20 टीम में शामिल किया गया है। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।
दोनों टीमें आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप में भिड़ी थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रनों से हराया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा डेविड वार्नर ने 16 गेंदों में 39 रन बनाए थे। 202 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाई थी। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए थे जिसमें बटलर ने 28 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और एडम ज़ैम्पा ने दो-दो विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 में अब तक 24 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें 11-11 मैच दोनों टीमों ने जीते हैं जबकि दो मैच बेनतीजा रहे हैं। फिल साल्ट, सैम करन, ट्रैविस हेड, मार्कस स्टोयनिस, जोफ्रा आर्चर और कैमरून ग्रीन मैच का रुख बदलना जानते हैं। इस मैच को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी चैनलों पर देखा जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल पर सोनी लिव एप पर भी इसका प्रसारण होगा। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
इंग्लैंड: फिल सॉल्ट (कप्तान), विल जैक्स, डैन मूसली, जॉर्डन कॉक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम करन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, रीस टॉप्ले।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, एडम ज़ैम्पा, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जेवियर बार्टलेट।