स्वीप और रिवर्स स्वीप में ध्यान दे रही टीम इंडिया, इंग्लैंड को उसी की भाषा में जवाब देने की तैयारी

Date:

Share post:

दूसरे टेस्ट से ठीक पहले भारतीय टीम के नेट सेशन से जो तस्वीरें आ रही हैं इससे यह साफ दिख रहा है कि रोहित शर्मा इस बार एक नई रणनीति के साथ उतरने वाले हैं। इस योजना में भारतीय खिलाड़ी भी इंग्लिश बल्लेबाजों की तरह स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलते हुए दिख सकते हैं। स्पिन मददगार पिचों पर पता नहीं किस गेंद में आपका विकेट लिखा हो इसलिए जब तक मौजूद हो रन बनाते रहो- यह बैजबॉल का मंत्र है और शायद इसी मंत्र को अब भारतीय टीम भी प्रयोग करने वाली है। बैटिंग कोच ने भी यही कहा कि अगर रन बनाना का मौका है जो उसे जाया न करें। हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के बैटिंग शैली में सवाल उठे थे। दिख रहा था कि युवा बल्लेबाज कुछ ज्यादा ही दबाव में आ गए थे।

मेहमान भी मेजबान को उसी की दवा का स्वाद चखाना चाहते हैं। कमजोर मिडिल ऑर्डर और स्पिन के खिलाफ पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय बल्लेबाजों के संघर्ष को देखकर कुछ दिनों पहले इंग्लिश कोच ब्रैडन मैक्कुलम ने कहा था कि वह चार स्पिनरों के साथ दूसरे मैच में उतर सकते हैं। विराट पहले से ही बाहर हैं और अब राहुल और जडेजा की गैरमौजूदगी ने भारत की मुश्किलें बढ़ा दी है।

विराट और अब राहुल के न होने से इतना तो पक्का है कि रजत पाटीदार या सरफराज खान मे से एक या फिर दोनों को शुक्रवार से शुरू हो रहे मैच में मौका मिल सकता है। बैटिंग कोच के बयान से यह जाहिर हुआ कि कोई एक ही अगले मैच में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने जा रहा है।

बुधवार को कोच विक्रम राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए युवा खिलाड़ियों का बचाव किया। सवालों के घेरे में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर थे जिस पर बैटिंग कोच ने कहा कि सभी को संयम बरतने की जरूरत है। ये खिलाड़ी भी रन बनाएंगे। इन पर विश्वास और इन को अभी और मौके देने चाहिए। इस बयान से यह तो साफ है कि शुभमन गिल को अगला मैच खेलेंगे । हैदराबाद में इंग्लिश खिलाड़ियों ने स्वीप और रिवर्स स्वीप को खूब प्रयोग किया था जिसने अश्विन, जडेजा और अक्षर की तिकड़ी को निष्क्रिय कर दिया था। भारतीय टीम भी अब इसी रणनीति के साथ जाती हुई दिख सकती है। रजत पाटीदार ने अभ्यास में आज जमकर स्वीप खेला। अश्विन और अक्षर की गेंदों पर एक के बाद एक स्वीप करते गए। इसके बाद सरफराज खान नेट्स में पहुंचे। सरफराज स्वीप शॉट खेलने में माहिर माने जाते हैं। मुंबई के इस खिलाड़ी को स्पिन के खिलाफ बेहद मजबूत माना जाता है। श्रेयस अय्यर को पहले ही हिदायत दी गई है कि वह ज्यादा से ज्यादा स्वीप शॉट का अभ्यास करें।

फिलहाल स्वीप शॉट भारतीय बल्लेबाज बहुत कम खेलते हैं। यह एक रहस्य बन चुका है कि भारतीय बल्लेबाज स्वीप खेलने से क्यों कतराते हैं? लेकिन यह शॉट इन विकेटों पर कितना कारगर हो सकता है यह ऑली पोप ने भारतीय खिलाड़ियों को बताया। नेट्स में लगभग सभी खिलाड़ियों ने रिवर्स स्वीप का भी अभ्यास किया।

शुभमन गिल पर कोच राहुल द्रविड की नज़रे थी। सबसे पहले गिल ने साइड आर्म थ्रो स्पेशिलस्ट से अपने प्रैक्टिस की शुरुआत की। इसके बाद अक्षर पटेल पर कुछ बड़े शॉट खेले। इस दौरान वह एक बार बोल्ड भी हुए। कोच ने गिल को लंबी स्ट्राइड लेकर डिफेंड करने को कहा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...