टीम इंडिया में मुम्बई सहित पश्चिम क्षेत्र की नुमाइंदगी करने वाला कोई प्रतिनिध नहीं

Date:

Share post:

– Manoj Joshi

क्या आप जानते हैं कि इन समय मुम्बई, सौराष्ट्र, विदर्भ और गुजरात जैसी टीमों का राष्ट्रीय सेलेक्शन कमिटी मीटिंग में कोई भी रहनुमा नहीं है। हाल में इन टीमों से जिसने भी शानदार प्रदर्शन किया है, उसकी टीम इंडिया के लिए पैरवी करने वाला कोई भी सेलेक्टर पिछले पांच महीने से नहीं है। इसी वजह से श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज़, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ चुनी टीम इंडिया में पश्चिम क्षेत्र से कोई भी सेलेक्टर राष्ट्रीय चयन समिति में नहीं था। अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे की टीम के लिए भी इस क्षेत्र से कोई सेलक्टर नहीं था और न ही इस दौरे के लिए टी-20 के लिए टीम चुने जाने में भी इस क्षेत्र से किसी की भी भागीदारी नहीं होगी।

दरअसल बीसीसीआई का एक नियम यह है कि कोई भी अधिकारी किसी भी कमिटी में पांच साल से अधिक नहीं रह सकता। पश्चिम क्षेत्र के सेलेक्टर एबी कुरुविला जूनियर चयन समिति में ही चार साल रह चुके हैं और सीनियर टीम की कमिटी में इस साल फरवरी में उनका कार्यकाल पूरा हो गया था लेकिन बोर्ड ने उनकी जगह किसी की नियुक्ति नहीं की। लेकिन अब खबर यह है कि बीसीसीआई जल्द ही इस रिक्त स्थान की भरपाई करेगी जिससे कम से कम पश्चिम क्षेत्र के खिलाड़ियों की सुध लेने वाले प्रतिनिधि का चयन किया जा सके। आपको याद होगा कि मुम्बई की टीम इस साल रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंची और सरफराज खान और शम्स मुलानी ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया लेकिन नैशनल टीम में इनकी पैरवी करने के लिए कोई सेलक्टर नहीं था। इस समय चेतन शर्मा राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष हैं, जो उत्तर क्षेत्र से आते हैं जबकि सुनील जोशी दक्षिण से, देबाशीष मोहंती पूर्व से और हरविंदर सिंह मध्य क्षेत्र से आते हैं। इनमें हरविंदर, मोहंती और चेतन शर्मा तेज़ गेंदबाज़ थे जबकि सुनील जोशी बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़। कुरुविला भी तेज़ गेंदबाज़ थे जिन्हें अब उन्हें बोर्ड का जनरल मैनेजर (क्रिकेट विकास) बना दिया गया है।

यहां यह भी गौरतलब है कि जिन चयनकर्ताओं को बोर्ड की सलाहकार कमिटी चुनती है, उसमें भी सदस्य पूरे नहीं है। पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मदनलाल इस कमिटी के सदस्य रहे हैं लेकिन 70 की उम्र पार करने पर वह इस कमिटी के अब सदस्य नहीं रहे। बीसीसीआई ने 70 पार के किसी भी सदस्य को किसी भी कमिटी में न रखने का फैसला काफी पहले कर लिया था। अब इस कमिटी में सलक्षणा नाइक और आरपी सिंह हैं। अब देखना है कि बोर्ड पहले सलाहकार कमिटी के सदस्य की नियुक्ति करता है या पश्चिम क्षेत्र के सेलेक्टर को चुनने की ज़िम्मेदारी आरपी सिंह और सुलक्षणा नाइक को सौंपता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

अपना पहला वर्ल्ड कप यादगार बनाना चाहेगें ये खिलाड़ी

वर्ल्ड कप शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। सारी टीमें भारत पहुंच चुकी...

AFGHANISTAN SQUAD ANYLISIS : बड़ी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है अफगानिस्तान, क्या है टीम की ताकत और क्या है कमजोरी

2015 वर्ल्ड कप से अपने वनडे वर्ल्ड कप सफर की शुरुआत करने वाली अफगानिस्तान की टीम लगातार तीसरी...

बाएं हाथ के गेंदबाज़ों की दोधारी तलवार से बचना होगा इस बार टीम इंडिया को

इस बार टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर का बड़ा इम्तिहान है और उनके लिए इस बार भी सबसे...

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बढ़ा सकते हैं भारत का इंतजार

इस आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों को जिन चुनौतियों से पार पाना होगा उनमें से एक...