आईपीएल 2023 का 24वां मैच सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. सीएसके ने 8 रन से इस मैच को जीत लिया. वहीं, आरसीबी ने फैंस का दिल जीता. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने एक बार फिर विकेट के पीछे से फिल्डिंग सेट करने के साथ ही दो महत्वपूर्ण कैच लेकर मैच पलट दिया. मैच खत्म होने के बाद आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एमएस धोनी के साथ एक पिक्चर शेयर की है. जो देखते ही देखते वायरल हो गया है.
विराट ने तस्वीर पर दिया ये खास कैप्शन
विराट कोहली ने ट्वीटर पर एमएस धोनी के साथ की एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ियों के मिलने की है. दोनों खिलड़ी मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. पिक्चर में उन्होंने लाल और पीले रंग के दो हार्ट लगाएं हैं. दोनों हार्ट के सामने कोहली ने इंडिया का प्लैग भी लगाए हैं. विराट का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.
विराट ने धोनी को लेकर कही थी ये बात
आपको बता कि विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच हमेशा से ही खाल बॉडिंग रही है. विराट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे तो उन्होंने टेस्ट कैप्टेंसी छोड़ दी थी. उस वक्त केवल एमएस धोनी ने ही विराट कोहली से बात की थी. वह एमएस धोनी की इज्जत करते हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है. विराट ने कई बार यह कहा कि धोनी हमेशा ही उनके कप्तान रहेंगे, चाहे वह क्रिकेट खेल रहे हों या फिर नहीं.
इस तरह से खेला गया मैच
मुकाबले की बात करें तो एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने डुप्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा था. सीएसके की टीम से डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे ने आतिशी पारी खेली थी. कॉवने ने 83 रन बनाए थे तो शिवम ने 52 रनों की पारी खेली थी. सीएसके निर्धारित ओवरों में 226 रन का स्कोर दिया था. जवाब में आरसीबी 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना पाई. आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 76 रन तो कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने 62 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.