वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार को भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया. काफी दिनों के बाद भारतीय स्क्वाड में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है. उनकी वापसी के बाद भारतीय बल्लेबाजी में और गहराई आ जाएगी. क्योंकि रहाणे मध्यक्रम के दिग्गज खिलाड़ी माने जाते हैं. इस वक्त वह सीएसके की टीम से आईपीएल खेल रहे हैं. एमएस धोनी की कप्तानी में अजिंक्य रहाणे आईपीएल में धमाकेदार बैल्लेबाजी कर रहे हैं. उनके शानदार फॉर्म के देखते हुए टीम इंडिया में वापसी कराई गई है.
आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए खेलते हुए अजिंक्य रहाणे खतरनाक बैटिंग कर रहे हैं. आईपीएल के इस सीजन में वह अब तक 5 मैच खेल चुके हैं. जिसकी 5 पारियों में उनके बैट से 52.25 की बेहतरीन औसत से 209 रन निकले हैं. आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने अब तक दो अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. उनके हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 71 रन है. जो उन्होंने कोलकाता के खिलाफ बनाए. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 244 से भी ऊपक की स्ट्राइक रेट से 6 चौके और 5 छक्के की मदद से इतने रन बनाए थे.
अजिंक्य रहाणे ने जिस केकेआर के खिलाफ जिस अंदाज में बैटिंग की उसकी ही देन है कि उनको भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. रहाणे की पहचान टेस्ट बैटर के तौर पर होती है, लेकिन उन्होंने केकेआर के खिलाफ अपनी खतरनाक बैटिंग से टी20 बैटरों को भी फेल कर दिया. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी 2022 को खेला था. उसके बाद से ही वह भारतीय टीम से बाहर हैं.
उनके टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 82 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 38.52 की औसत से 4932 रन बनाए हैं. टेस्ट में रहाणे के बैट से 12 सेंचुरी और 25 हाफ सेंचुरी निकली है. टीम इंडिया की कमान संभाल चुके रहाणे की 15 महीने बाद वापसी हुई है. अब देखना है कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कैसी बैटिंग करते हैं.