WTC 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी की वापसी

Date:

Share post:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार को भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया. भारतीय स्क्वाड में टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई. वहीं, सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है. अजिंक्य रहाणे की काफी दिनों टीम इंडिया में वापसी हुई है. उनकी वापसी आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की वजह से हुई है. सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में टेस्ट डेब्यू किए थे, लेकिन उनकी खराब बैटिंग की वजह से उनको बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

अजिंक्य रहाणे के अलावा भारतीय स्क्वाड में शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया गया है, उनकी भी काफी दिनों बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. उनके अलावा भारतीय स्क्वाड में शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रहाणे और केएल राहुल हैं. एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत का चयन किया गया है. तेज बॉलिंग के लिए शार्दुल ठाकुर के अलावा मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जयदेव उनादकट का नाम शामिल है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए घोषित किए गए स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल नहीं है. यानि कि वह खेलने हुए नजर नहीं आएंगे. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सूर्या की वापसी हुई थी. लेकिन उन्होंने उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया.

उनके अलावा कुलदीप यादव और ईशान किशन को भी स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. जबकि श्रेयस अय्यर चोट की वह से क्रिकेट से दूर हैं. इस वजह से भारतीय स्क्वाड में उनका नाम शामिल नहीं है. आपको बता दें कि सात जून से 11 जून के बीच टीम इंडिया इंग्लैंड के ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट से ज्यादा नहीं खेलना चाहिए जसप्रीत बुमराह को : बॉन्ड

निष्ठा चौहान जसप्रीत बुमराह ने आखिरी बार जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टेस्ट खेला था। मैच...

गौतम गम्भीर करेंगे इंग्लैंड दौरे से पहले एक बड़ा प्रयोग

ऋतु जोशी टीम इंडिया के कोच गौतम गम्भीर इंग्लैंड दौरे से पहले एक बड़ा प्रयोग कर सकते हैं। ऐसा...

अश्र्विन ने कहा – भारत ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट दौर को फिर से जिंदा कर सकता है

निष्ठा चौहान टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्र्विन ने कहा है कि हमारे पास विश्व क्रिकेट में...

अब ब्रेसवेल करेंगे न्यूज़ीलैंड टीम की कप्तानी, पाक के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में मिला मौका

ऋतु जोशी माइकल ब्रेसवेल न्यूज़ीलैंड के एक प्रभावी ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने पिछले दिनों चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया।...