भारतीय फुटबॉल ने पांच साल बाद तोड़ा रैंकिंग में टॉप सौ का बैरियर

Date:

Share post:

भारतीय फुटबॉल टीम ने फीफा रैंकिंग में कमाल कर दिया है। सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय फुटबॉल टीम ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके चलते ही टीम इंडिया ने पांच साल के लंबे इंतजार के बाद पहली पारी डबल डिजिट में रैंकिंग हासिल कर ली है। फीफा रैंकिंग में टीम इंडिया इस वक्त 99वें स्थान पर मौजूद है जो पिछले कुछ समय से 100 पर अटकी हुई थी। इसकी जानकारी भारतीय फुटबॉल टीम ने सोशल मीडिया के जरिए दी।

हालिया फीफा रैंकिंग 2023 में भारतीय फुटबॉल टीम ने अफ्रीकी देश मॉरीटानिया को पीछे छोड़ दिया है। सौवें स्थान पर इस वक्त लेबनान है जबकि मॉरीटानिया 101वें स्थान पर खिसक गया है। ताजा रैंकिंग से पहले मॉरीटानिया 99वें स्थान पर थी लेकिन भारतीय फुटबॉल टीम ने बाजी पलट दी। साल 2018 में भारतीय टीम की रैंकिंग 96 थी, लेकिन इसके बाद भारत का ग्राफ गिरता चला गया और अब 5 साल के बाद साल 2023 में टीम फिर से डबल डिजिट में रैंकिंग हासिल करने में सफल हुई है। वैसे भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 94 रही है। यह कमाल भारतीय टीम ने 1996 में किया था। तब भारतीय टीम के कप्तान आईएम विजयन थे। भाइचुंग भूटिया भी एक साल पहले ही टीम में आए थे। उस समय भारत का अटैक बहुत शानदार था।

भारतीय फुटबॉल टीम का यह साल काफी शानदार रहा है। उसने इस साल दो चैम्पियनशिप अपने नाम की है। पहले लेबनान को 2-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप अपने नाम की और इसके बाद सैफ चैम्पियनशिप में कुवैत को पेनाल्टी शूट-आउट में हराकर चैम्पियन बने। इन दो टूर्नामेंट का भारतीय टीम को खासा फायदा मिला है जिसकी बदौलत भारत की रैंकिंग में काफ़ी सुधार आया है। उम्मीद करनी चाहिए कि भारतीय टीम 1996 की उस उपलब्धि को पीछे छोड़कर 94 के बैरियर को भी तोड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...