Steve Smith Fastest To 8000 Test Runs: लाहौर टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, सबसे तेजी से पूरे किये 8000 टेस्ट रन
Steve Smith Fastest To 8000 Test Runs
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Steve Smith Fastest To 8000 Test Runs: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया है। इस टेस्ट की दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 8000 रन पूरे कर लिए।
स्टीव स्मिथ ने यह कीर्तिमान सबसे तेजी से हांसिल किया। स्टीव स्मिथ ने 8000 टेस्ट रन बनाने के लिए 151 पारियां ली। इससे पहले सबसे तेज 8000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार सांगाकारा के नाम था।
सांगाकारा ने 152 पारियों में 8000 टेस्ट रन पूरे किये थे। लेकिन अब इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ नंबर.1 पर आ गए हैं। लाहौर टेस्ट की दूसरी पारी में अपना 7वां रन बनाते ही स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए।
सांगाकारा का रिकॉर्ड तोडा (Steve Smith Fastest To 8000 Test Runs)

स्टीव स्मिथ ने लाहौर टेस्ट की दूसरी पारी में अपने 8000 टेस्ट रन पूरे किये और इस मुकाम को उन्होंने महज 151 पारियों में हांसिल किया। इस मामले में स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के कुमार सांगाकारा के रिकॉर्ड को तोडा।
कुमार सांगाकारा ने 152 टेस्ट पारियों में 8000 रन पूरे किये थे। लेकिन अब उनसे आगे स्टीव स्मिथ आ गए हैं। स्टीव स्मिथ अब तक 85 टेस्ट मैचों की 151 पारियों में 59.77 के औसत से 8010 टेस्ट रन बना चुके हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं। लाहौर टेस्ट में सांगाकारा के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए स्टीव स्मिथ को 66 रन बनाने थे। जिसमें उन्होंने पहली पारी में 59 और दूसरी पारी में 17 रन बनाए।
ऐसा करने वाले बने 7वें ऑस्ट्रेलियाई
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले 7वें खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोंटिंग, एलन बोर्डर, स्टीव वॉ, माइकल क्लार्क, मैथ्यू हेडेन और मार्क वॉ यें 6 खिलाड़ी 8000 टेस्ट रन बना चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन रिकी पोंटिंग (13378) ने बनाए हैं।
इसके बाद इस लिस्ट में एलन बोर्डर (11174), स्टीव वॉ (10927), माइकल क्लार्क (8643), मैथ्यू हेडेन (8625) और मार्क वॉ (8029) का नाम आता है। भारत के लिए सबसे तेज 8000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन तेंदुलकर ने 154 पारियों में अपने 8000 टेस्ट रन पूरे किये थे।
सबसे तेज 8000 टेस्ट रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी
- स्टीव स्मिथ
151 पारी
- कुमार संगकारा
152 पारी
- सचिन तेंदुलकर
154 पारी
- सर गैरी सोबर्स
157 पारी
- राहुल द्रविड़
158 पारी
Also Read : ICC Test Player Rankings: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में पुनः नंबर.1 आलराउंडर बने रविंद्र जडेजा
Facebook: https://www.facebook.com/cricitlive
YouTube: https://www.youtube.com/channel/UCKa-saKynZxKVynUsXh4x5w