पारखी
आज से टी-20 वर्ल्ड कप-2024 में सुपर-8 के मुकाबलों का आगाज हो रहा है।
इस राउंड का पहला मैच साउथ अफ्रीका और यूएसए के बीच नार्थ साउंड के सर
विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में बुधवार रात आठ बजे से खेला जाएगा। अमेरिका
न सिर्फ पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहा है, बल्कि सुपर-8 में भी पहुंच गया
है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम की कमान एडेन मर्करम के हाथ में
होगी जो मोनाक पटेल की टीम से भिड़ेगी। दोनों टीमों के ट्रैक रिकॉर्ड की
बात करें तो साउथ अफ्रीकी टीम सभी चार मुकाबले जीते हैं साथ ही वे आठ अंक
लेकर ग्रुप -डी में शीर्ष पर है। वही मेजबान यूएसए की टीम ने चार मैचों
में दो मुकाबले जीते हैं, एक गंवाया है और एक मैच बारिश के कारण रद्द
रहा। वे पांच अंको के साथ ग्रुप-ए में दूसरे नंबर पर रहे, जहां शीर्ष पर
टीम इंडिया रही।
सुपर-8 में दो ग्रुप हैं, एक ग्रुप में चार टीमें है जो एक दूसरे के
खिलाफ खेलेंगी। बुधवार का मुकाबला जीतने से सेमीफइनल में जाने की दावेदार
मजबूत होगी। सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम का इस वर्ल्ड कप का ट्रैक
रिकॉर्ड पहले गेंदबाज़ी के पक्ष में रहा। यहां इस वर्ल्ड कप में खेले गए
चार में से तीन मैच रनों का पीछा करने वाली टीम जीती है जबकि ओवर-ऑल यहां
पहले बल्लेबाज़ी या बाद में बल्लेबाज़ी करके मैच जीतने के रिकॉर्ड में
ज़्यादा फर्क नहीं है।
दोनों टीमों के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज़ है, लेकिन साउथ अफ्रीका के पास
ज्यादा अनुभवी तेज गेंदबाज़ है। टूर्नामेंट में अब तक साउथ अफ्रीका की
बल्लेबाज़ी कमजोर दिखी है लेकिन इसका श्रेय न्यूयॉर्क की पिच को बताया जा
रहा है। चूंकि यह दिन का खेल है इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी
करना पसंद कर सकती है।
इस मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक पर नज़र
रहेगी, जिनकी आईपीएल से लेकर टी20 विश्व कप तक अपनी खराब फॉर्म जारी रही
है। हालांकि जब वह फॉर्म में नहीं हैं तो पिचों ने भी उनकी मदद नहीं की
है। डिकॉक कैरिबियाई पिचों पर खेलने की संभावना से बेहत रोमांचित हैं, जो
बल्लेबाजी के लिए अपेक्षाकृत बेहतर हैं। साउथ अफ्रीका पहली बार अमेरिका
का सामना करेगी। साथ ही यूएसए के खिलाड़ी सौरभ नेत्रवलकर जो नई गेंद के
साथ टूर्नामेंट में बड़े नाम वाले तेज़ गेंदबाज़ की तरह ही ख़तरनाक रहे
हैं। नई गेंद को दोनों तरफ़ स्विंग करने की उनकी क्षमता ने शीर्ष क्रम के
बल्लेबाज़ों को हर तरह की परेशानी में डाल दिया है। बल्ले से आरोन जोन्स
के साथ यूएसए की सफलता के पीछे नेत्रावलकर ने गेंद के साथ शुरुआत में लय
बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। एटीगा में आज का मौसम साफ़ रहेगा।
बारिश की आशंका महज 11 फीसदी है। मैच के दौरान तापमान 32 से 37 डिग्री
सेल्सियस के बीच रह सकता है।