आयुष राज
आईपीएल में जब कोई बल्लेबाज तेज गति से सेंचुरी लगाता है तो उनकी टीम के
लिए खेल में अपनी पकड़ बनाना बहुत आसान हो जाता है। खासतौर पर अगर यह
सेंचुरी तेज गति से आए तो टीम की जीत की संभावना और बढ़ जाती है।
क्रिस गेल ने आईपीएल के इतिहास की अब तक की सबसे तेज सेंचुरी बनाई है।
उनके बाद यूसुफ पठान, डेविड मिलर, एडम गिलक्रिस्ट, एबी डिविलियर्स और
डेविड वॉर्नर की सेंचुरी का नम्बर आता है। यहां प्रस्तुत हैं आईपीएल की
सबसे तेज़ सेंचुरियों का एक ब्योरा –
1. क्रिस गेल
क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 के सीजन में आरसीबी की ओर से खेलते हुए पुणे
वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में 175 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस
मुकाबले में उन्होने अपनी सेंचुरी मात्र 30 गेंदों में ही पूरी कर ली थी
जिसमें उन्होंने 17 गगनचुंबी छक्के और 13 चौके लगाए थे।
2. यूसुफ पठान
क्रिस गेल के बाद यूसुफ पठान आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले
दूसरे बल्लेबाज है और साथ ही पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। राजस्थान रॉयल्स
की टीम से खेलते हुए उन्होने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मात्र 37 गेंदों पर
सौ रनों का आंकड़ा छुआ था। मगर इसके बावजूद वह अपनी टीम को हार से नहीं
बचा पाए थे।
3. डेविड मिलर
2013 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की ओर से डेविड मिलर ने रॉयल चैलेंजर्स
बेंगलोर के खिलाफ मात्र 38 गेंदों पर सेंचुरी बनाई। इस मैच में मिलर
10वें ओवर में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे थे और अपनी
धमाकेदार सेंचुरी से पंजाब टीम की लड़खड़ाती पारी संभाली थी।
4. एडम गिलक्रिस्ट
2008 में आईपीएल के पहले सीजन में एडम गिलक्रिस्ट डेक्कन चार्जर्स की टीम
में थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम के खिलाफ 109 रनों की पारी खेली थी।
यह सेंचुरी उन्होंने 42 गेंदों पर पूरी की। इस मैच में उनकी टीम 155 रनों
का पीछा कर रही थी। गिलक्रिस्ट की तेज पारी के दम पर डेक्कन चार्जर्स ने
वह मैच 12वें ओवर में ही दस विकेट से जीत लिया था।
5. एबी डिवीलीयर्स और डेविड वॉर्नर
एबी डिविलियर्स और डेविड वॉर्नर ने 43-43 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की।
आरसीबी की तरफ से एबी डिविलियर्स ने 2016 के सीजन में गुजरात लायंस के
खिलाफ 52 गेंदों में 129 रन की पारी खेली थी। वहीं डेविड वॉर्नर ने
सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ओर से खेलते हुए 59 गेंदों में 126 रनों की
पारी खेली थी। वॉर्नर ने यह कमाल 2017 के सीजन में केकेआर के खिलाफ किया
था।