पारखी
नासा काउंटी की पिच से लेकर फ्लोरिडा के मैदान की दुर्दशा तक टी 20 वर्ल्ड कप में जैसा चल रहा है, वैसा पहले कभी नहीं चला। कुछ दिन पहले तक नासा काउंटी की पिच को लेकर कई सारे सवाल उठ रहे थे। वहीं अब फ्लोरिडा के मैदान में बारिश के समय में व्यवस्थाएं बुरी तरह प्रभावित होने से इसके आयोजन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। फ्लोरिडा में चार
मुक़ाबले खेले गए जिनमें से तीन रद्द हो गए। पहला मुकाबला श्रीलंका नेपाल के बीच में खेला जाने वाला था वही दूसरा मुकाबला अमेरिका और आयरलैंड के बीच, तीसरा भारत और कनाडा के बीच खेला जाने ला था और ये तीनों रद्द हो चुके हैं।
इससे बेहतर हालात तो श्रीलंका में हमें देखने को मिले थे जहां श्रीलंका इतना विकसित देश भी नहीं है पर उसने क्रिकेट मैचों के आयोजन के दौरान बारिश के समय स्टेडियमों को पूरी तरह से ढक कर रखा। उसके पास आला दर्जे के कवर हैं लेकिन अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एक साथ कई अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। सुनील गावसकर ने भी आईसीसी से कहा है कि कम से कम ग्राउंड को बारिश से बचाने के लिए बड़े आकार के कवर की व्यवस्था की जानी चाहिए थी। नतीजा यह हुआ कि मैच के समय बारिश नहीं हुई और आउटफील्ड
गीला होने से मैच नहीं हो पाए। फ्लोरिडा में लगातार यही कहानी दोहराई जाती रही। गनीमत है कि पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच यहां पूरा मैच हो सका, जिसमें पाकिस्तान बड़ी मुश्किल से मैच जीत पाया।