~हर्षराज
भारत की युवा ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही टी-20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाकर सीरीज में कब्जा कर लिया है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का इस युवा भारतीय टीम पर कोई असर नहीं पड़ा है। खासकर बल्लेबाजी ने खूब वाह-वाही बटोरी। इस बल्लेबाजी क्रम में रिंकू सिंह खूब चमके हैं। रिंकू ने अपने चिर-परिचित अंदाज में मैच फीनिश किए और अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में जाने वाली टीम के लिए बड़ी दावेदारी ठोकी है। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से रिंकू सिंह ने केवल तीन पारियों में 190.38 की स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाए है।
भारत को इस समय टी-20 क्रिकेट में एक फीनिशर की तलाश है। एम एस धोनी के बाद हार्दिक पांड्या यह काम करते रहें हैं लेकिन उनकी इंजरी ने सिलेक्टर्स के कान खड़े कर दिए हैं। आइपीएल में रिंकू केकेआर के लिए भी इस रोल में मैच विनर साबित हुए हैं। मैच फीनिश करने की उनकी क्षमता उन्हें सफेद बॉल क्रिकेट में भारत के लिए एक बेहतर विकल्प बनाती है। 26 वर्षीय बाएं हाथ का यह बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगली सीरीज के लिए भारत की टी-20 और वनडे टीम का भी हिस्सा है। जिससे पता चलता है कि मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को पूरा मौका दे रहा है। साउथ अफ्रीका की तेज और उछाल भरी कंडीशन में रिंकू को विदेशी जमीं पर भी अपने खेल को साबित करना होगा। टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए उन्हे अभी काफी लंबा सफर तय करना पड़ेगा। जिस नंबर पर वह बल्लेबाजी करने आते है उस पोजीशन के लिए तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर का भी नाम शामिल है। इन बड़े खिलाड़ियों के सामने रिंकू को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में अभी काफी समय है। साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद आईपीएल भी खेला जाना है। जहां रिंकू अपने खेल से वर्ल्ड कप का टिकट कटवा सकते हैं।