बीसीसीआई की एसजीएम के एजेंडे में यौन शोषण पर नीति बनाना रहेगा अहम

Date:

Share post:

पिछले दिनों खेल मंत्रालय ने तमाम खेल संघों को पत्र लिखकर आंतरिक शिकायत
समिति बनाने का निर्देश दिया था। यह बात उन दिनों की है जब पहलवान जनवरी
में धरना-प्रदर्शन पर बैठे थे। यह फैसला प्रिवेंशन ऑफ सेक्सुअल हरेसमेंट
एक्ट के अंतर्गत किया गया।

जब पहलवान जंतर मंतर पर दोबारा धरने पर बैठे तो खेल मंत्रालय ने तमाम खेल
संघों से इस बारे में फालो-अप लिया लेकिन 30 में से 16 खेल संघों ने ही
इस तरफ ध्यान दिया। देखते ही देखते यह मामला महिला आयोग के पास गया और
फिर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने खेल
फेडरेशनों को ही नहीं, बल्कि बीसीसीआई सहित मंत्रालयों और अन्य विभागों
को आंतरिक शिकायत समिति बनाने का निर्देश जारी किया।

अब बीसीसीआई अपनी स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग में इस मुद्दे पर एक नीति
बनाने जा रहा है। इसी के अंतर्गत आंतरिक शिकायत समिति को सक्रिय किया
जाएगा। कुछ समय पहले बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी पर यौन शोषण के गम्भीर
आरोप लगे थे। इस मामले को पूरी तरह रफा-दफा करने के आरोप लगाए गए। मगर अब
इस मामले को इस मीटिंग के एजेंडे में शामिल करने से ऐसे मामले रफा दफा
नहीं होंगे।

इस मीटिंग का दूसरा बड़ा एजेंडा वर्ल्ड कप के मद्देनज़र ढांचागत विकास और
सब्सिडी कमिटी का गठन और राज्य टीमों के लिए फीज़ियो और ट्रेनर्स की
नियुक्ति करना है। ये दोनों मसले अहम हैं क्योंकि कई राज्य फीज़ियो और
ट्रेनर रखने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसी स्थिति में बीसीसीआई उन्हें ये
सब मुहैया कराने में मदद करेगा। तीसरे, इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के
लिए वर्किंग ग्रुप के लिए कमिटी का गठन करना है। चौथे, महिला प्रीमियर
लीग के लिए भी कमिटी गठित की जाएगी जिससे इस आयोजन को भविष्य में आईपीएल
के स्तर का बनाया जा सके। पांचवां और बड़ा एजेंडे का विषय यौन शोषण
मामलों में एक नीति बनाना है।

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार जिन 12 आयोजन स्थलों को शॉर्ट लिस्ट किया
गया था, वहां किन-किन मैचों को आयोजित किया जा सकता है, इस पर सदस्यों की
राय ली जाएगी और उसे अंतिम रूप दिया जा सकता है। शॉर्ट लिस्ट किए आयोजन
स्थल इस प्रकार हैं – कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नै, बैंगलुरु,
इंदौर, धर्मशाला, गुवाहाटी, रायपुर, राजकोट, मुम्बई और अहमदाबाद।

इस आयोजन में 46 दिनों में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान का
मैच फिलहाल अहमदाबाद में रखा गया है लेकिन पाकिस्तान यहां खेलने को तैयार
नहीं है। वह चेन्नै और कोलकाता के लिए इच्छुक है। इस बारे में भी मीटिंग
में अहम फैसला लिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बढ़ा सकते हैं भारत का इंतजार

इस आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों को जिन चुनौतियों से पार पाना होगा उनमें से एक...

क्या इंग्लैंड में फिर है चैंपियन बनने की ताकत, लेकिन टीम में कमजोरियां भी कम नहीं

पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होगी। पहले ही मैच...

इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में अहम होगें ब्रूक

पांच अक्टूबर से इंग्लैंड अपने वर्ल्ड कप खिताब को बचाव रखने के इरादे से उतरेगा। अनुभवी बेन स्टोक्स...

वर्ल्ड कप में मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे सफल बल्लेबाज और गेंदबाज

वन डे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज की अगर बात करे तो सचिन तेंडुलकर का...