रोल मॉडल भूल रहे हैं अपनी ज़िम्मेदारी, कम से कम धोनी से यह उम्मीद नहींकी जा सकती

Date:

Share post:

जिस खिलाड़ी को कैप्टन कूल कहा जाता हो, जिसकी अगुवाई में टीम इंडिया
सबसे अधिक तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हो, वह खिलाड़ी अगर किसी निरर्थक
मुद्दे पर अम्पायर से भिड़ जाए और चार मिनट से अधिक समय बर्बाद कर दे तो
उसे क्या कहेंगे आप। क्या इसके पीछे फ्रेंचाइजी ओनर का दबाव बड़ा कारण है
क्योंकि टीम इंडिया की ओर से तो मैदान पर उन्होंने ऐसी कोई हरकत नहीं की।

यही धोनी चार साल पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नो बॉल के एक
फैसले पर अम्पायर से भिड़ गए थे। तब उन्हें अजीबोगरीब तरीके से डगआउट से
मैदान पर आकर अम्पायर से तर्क-कुतर्क करते देखा गया था। इस बार तेज़
गेंदबाज़ पथिराना के मैदान में आने पर उन्हें धोनी ने गेंदबाज़ी थमाई। जब
अम्पायर ने उन्हें यह नियम बताया कि जितने समय वे मैदान से बाहर थे, उतना
समय मैदान में बिताने के बाद ही वह गेंदबाज़ी कर सकते हैं। इतना सुनने पर
धोनी तिलमिला गए और उन्होंने अम्पायर के इस फैसले का विरोध किया। यहां तक
कि कमेंटेटर साइमन डूल को भी कहना पड़ा कि अगर कोई और खिलाड़ी होता तो
अम्पायर उन्हें दंडित करते।

इसी आईपीएल में विराट कोहली लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में नवीन उल
हक से भिड़ गए। इसी मैच में उनकी गौतम गम्भीर, काइल मेयर्स और अमित
मिश्रा से भी बहसा-बहसी हुई। कभी विराट दर्शकों की ओर देखते हुए अपनी
छाती पीटते हैं। कभी गौतम गम्भीर चिन्नास्वामी स्टेडियम के दर्शकों की ओर
इशारा करते हुए मुंह पर उंगली रखते हैं। मोहम्मद सीराज़ का विकेट लेने पर
यह अंदाज खूब चर्चा का विषय बन चुका है।

हालांकि अफगानिस्तानी खिलाड़ी नवीन उल हक भी गर्म मिजाज़ के हैं जो पहले
मोहम्मद आमिर और शाहिद आफरीदी से भी झगड़ चुके हैं। इसके बावजूद यहां
विराट कोहली और अन्य मामले में एमएस धोनी का बचाव नहीं किया जा सकता
क्योंकि ये दोनों एक बहुत बड़े क्रिकेट समुदाय के रोल मॉडल हैं। इनकी
समाज के प्रति भी ज़िम्मेदारी बनती है। क्या इन्हें रोल मॉडल मानने वाला
खिलाड़ी इनकी इन कृत्यों से प्रभावित होकर अनुशासनहीनता की ओर नहीं
बढ़ेगा।

और तो और नीतीश राणा भी केकेआर के कप्तान हैं। रितिक शौकीन की गेंद पर
आउट होने पर वह भी बेहद गुस्से में आ गए थे क्योंकि उनसे कहीं जूनियर
खिलाड़ी ऋतिक शौकीन ने उनका विकेट लेने पर बेहद आक्रामक अंदाज़ में
सेलिब्रेट किया था। याद कीजिए कई साल पहले आईपीएल में जडेजा ने भी विराट
का विकेट लेने पर उन्हें चिढ़ाया था जिसका असर विराट कोहली पर कई वर्षों
तक रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बढ़ा सकते हैं भारत का इंतजार

इस आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों को जिन चुनौतियों से पार पाना होगा उनमें से एक...

क्या इंग्लैंड में फिर है चैंपियन बनने की ताकत, लेकिन टीम में कमजोरियां भी कम नहीं

पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होगी। पहले ही मैच...

इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में अहम होगें ब्रूक

पांच अक्टूबर से इंग्लैंड अपने वर्ल्ड कप खिताब को बचाव रखने के इरादे से उतरेगा। अनुभवी बेन स्टोक्स...

वर्ल्ड कप में मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे सफल बल्लेबाज और गेंदबाज

वन डे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज की अगर बात करे तो सचिन तेंडुलकर का...