विराट कोहली ने पोर्ट ऑफ स्पेन में अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाकर रिकार्डों की झड़ी लगा दी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में विराट ने 121 रनों की एक बेहतरीन
पारी खेली। पूर्व कप्तान अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे थे। सेंचुरी लगाकर उन्होंने इस मौके को
और खास बना दिया। विराट की यह 76वीं सेंचुरी थी और इसी के साथ उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर को भी
पीछे छोड़ दिया। 500 मैच खेलने के इतनी सेंचुरी किसी की नहीं थी। सचिन के नाम इससे पहले 500
मुकाबलों में 75 सैकड़े थे। सिर्फ यहां ही नहीं ऑल फार्मेट कुल रनों के सूची में भी विराट कोहली ने साउथ
अफ्रीकन ऑलराउंडर जैक कैलिस को पछाड़ा है। विराट इस लिस्ट में 25,582 रन बनाकर पांचवे नंबर पर है।
उनसे ऊपर महेला जयवर्धने, रिकी पोंटिग, कुमार संगाकारा और शीर्ष पर 34357 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर
मौजूद है।
अपनी इस सेंचुरी के साथ विराट कोहली ने सर डॉन ब्रेडमैन की बराबरी की जिनके नाम 29 सेंचुरी है। विराट
तकरीबन पांच वर्षों बाद विदेशी धरती पर तीन अंकों तक पहुंचे है। घर से बाहर आखिरी शतक दिसंबर 2018
में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में आया था।
एशिया के बाहर यह विराट की 13वीं सेंचुरी है। इस मामले में भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो विराट से
आगे राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होनें क्रमशः 14, 15, 18 सेंचुरी लगाई हैं।
विराट कोहली के लिए यह पारी बहुत जरूरी थी। उन्होंने कुछ महीनों पहले अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के
खिलाफ 186 रनों की एक मैराथन पारी खेली थी फिर भी सफेद कपड़ों मे उनके प्रदर्शन को लेकर सवालिया
निशान उठ रहे थे। डॉमिनिका टेस्ट में विराट ने 78 बनाए थे पर इन रनों के दौरान के दौरान वह सहज नहीं
दिखे थे लेकिन पोर्ट ऑफ स्पेन में विराट की इस शानदार पारी ने साबित किया किया कि क्यों वह खास हैं।